1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी की पाकिस्तान को लताड़, बोले – ‘हमारा पड़ोसी मानवता का दुश्मन, उसने इंसानियत और कश्मीरियत पर किया हमला’
पीएम मोदी की पाकिस्तान को लताड़, बोले – ‘हमारा पड़ोसी मानवता का दुश्मन, उसने इंसानियत और कश्मीरियत पर किया हमला’

पीएम मोदी की पाकिस्तान को लताड़, बोले – ‘हमारा पड़ोसी मानवता का दुश्मन, उसने इंसानियत और कश्मीरियत पर किया हमला’

0
Social Share

जम्मू, 6 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा कि पड़ोसी देश मानवता का दुश्मन है और उसने 22 अप्रैल को पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर हमला किया था। वह भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना चाहता है और कश्मीर के मेहनती लोगों को उनकी आजीविका से वंचित करना चाहता है। जम्मू-कश्मीर के एक दिनी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रियासी जिले के कटरा में आज लगभग 46 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद एक जनसभा में ये तल्ख टिप्पणियां कीं।

पाकिस्तान का इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है, जो गरीब की रोटी-रोजी का भी विरोधी है। पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। उसका इरादा कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई को रोकना था, इसलिए टूरिस्ट्स पर हमला किया। वो टूरिज्म जो लगातार बढ़ रहा था, यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे, जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के घर चलते हैं, पाकिस्तान ने उन्हें निशाना बनाया। पाकिस्तान की साजिश इन सबको तबाह करने की थी।

पहलगाम हमले में मारे गए स्थानीय कश्मीरी युवक आदिल को भी याद किया

प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में मारे गए स्थानीय कश्मीरी युवक आदिल को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आंतिकयों को चुनौती देने वाला नौजवान आदिल भी तो वहां मेहनत-मजदूरी करने गया था। अपने परिवार की देखरेख कर सके, इसलिए वह मेहनत कर रहा था। लेकिन आतंकियों ने उस आदिल को भी मार दिया। पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ जिस तरह जम्मू-कश्मीर के लोग उठ खड़े हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के आवाम ने जो ताकत दिखाई है, दुनिया को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने कड़ा संदेश दिया है कि यहां के लोग आतंकवाद को कड़ा जवाब देने का मन बना चुके हैं।

एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब रेलवे आर्च ब्रिज

पीएम मोदी ने फ्रांस के एफिल टावर का हवाला देते हुए कहा, ‘दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। लोग पेरिस में एफिल टावर देखने के लिए जाते हैं और ये ब्रिज एफिल टावर से भी बहुत ऊंचा है। हम लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। सब लोग सेल्फी प्वॉइंट पर जार सेल्फी लेंगे। हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है। ये भारत का पहला केबल सपोर्टिेट ब्रिज है।’

उन्होंने कहा, ‘ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईंट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है वरन ये पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़ी भारत की शक्ति के प्रतीक हैं। ये भारत के उज्जवल भविष्य की तस्वीर दिखाता है कि विकसित भारत का सपना जितना बड़ा है, उतना ही बुलंद हमारा हौसला है, हमारा सामर्थ्य है और सबसे बड़ी बात कि नेक इरादा है।’

‘पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा तो उसे अपनी शिकस्त याद आएगी’

प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा, ‘ये नरेंद्र मोदी का वादा है कि मैं विकास को यहीं नहीं रुकने दूंगा। कोई भी बाधा आएगी तो उसे पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा। आज छह जून है। एक महीने पहले छह मई की रात पाकिस्तान पर कयामत बरसी थी। पाकिस्तान कभी ऑपरेशन सिंदूर सोचेगा तो उसे अपनी शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा था कि भारत उनके यहां अंदर जाकर आतंक के ठिकानों पर हमला करेगा। आतंक की इमारतें खंडहर बन गई हैं। पाकिस्तान बौखला गया है।’

आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ

पीएम मोदी ने कहा, ‘कल मैंने सीएम अब्दुल्ला का एक बयान देखा था। आज भी उन्होंने कहा कि जब वो 7-8 क्लास में पढ़ते थे तब से इस प्रोजेक्ट का पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है। अब बस मुझे ही सारे अच्छे काम पूरे करने हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमारे कार्यकाल में इस परियोजना ने गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। इसे पूरा करना एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन हमारी सरकार ने हमेशा चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना। आज जम्मू-कश्मीर में बन रहे सभी मौसम के अनुकूल प्रोजेक्ट इसका उदाहरण हैं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code