पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS की रखी आधारशिला, बिहार को 12100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
दरभंगा, 13 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में लगभग 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है।
दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। AIIMS से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आयुष्मान भारत योजना से देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है। यदि आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।’
‘स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही हमारी सरकार‘
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार, देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है। पहला फोकस, बीमारी से बचाव पर है। दूसरा फोकस, बीमारी की सही तरीके से जांच पर है। तीसरा फोकस है, लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें। चौथा फोकस है, छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाना, देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना। पांचवां फोकस है, स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नॉलजी का विस्तार करना।’
आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को 1.25 लाख करोड़ की बचत हुई
पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे इस बात का संतोष है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीनेभर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपये बचे हैं।’
बिहार को दूसरे एम्स की सौगात…
₹1264 करोड़ की लागत से स्वीकृत 750 बेड वाले एम्स दरभंगा का शुभ 'भूमि पूजन' सम्पन्न हुआ।
दरभंगा में एम्स का निर्माण बिहार के उत्तरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को पूरे… pic.twitter.com/2v55Tibnbv
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 13, 2024
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है। दरभंगा AIIMS के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है, जिसके निर्माण से दरभंगा के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 2003 में तत्कालीन श्रद्धेय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी के कार्यकाल में पहली बार AIIMS पटना के निर्माण का निर्णय लिया गया था। दूसरी बार 2015 में दूसरे AIIMS के निर्माण का निर्णय लिया गया था।
एकमी शोभन बाईपास पर 187.44 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई
उल्लेखनीय है कि उत्तर बिहार के दरभंगा शहर में राज्य का दूसरा एम्स स्थापित किया जाएगा। अभी राज्य का इकलौता एम्स राजधानी पटना में है। राज्य सरकार ने दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए हाल में एकमी शोभन बाईपास पर 37 एकड़ से अधिक अतिरिक्त जमीन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को ट्रांसफर की थी। राज्य सरकार ने अब तक इस परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्रालय को 187.44 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि परियोजना के तहत अस्पताल के अलावा, एम्स परिसर में मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए एक शिक्षण ब्लॉक, आवासीय परिसर और संबद्ध सुविधाएं और सेवाएं भी स्थापित की जाएंगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSSY) के तहत सितंबर 2020 में एम्स दरभंगा परियोजना को मंजूरी दी थी।