1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi Japan Visit: जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत
PM Modi Japan Visit: जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत

PM Modi Japan Visit: जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत

0
Social Share

टोक्यो, 30 अगस्त। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं, जहां एयरपोर्ट उनका भव्य स्वागत किया गया। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी यहां 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अपनी जापान यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा।

‘पीएम मोदी ने नागरिकों और प्रवासी सदस्यों को गौरवान्वित किया’

भारतीय प्रवासी समुदाय के एक महिला सदस्य ने कहा, “मोदी जी आठवीं बार यहां आए हैं और मैं उनसे तीन बार मिल चुकी हूं। मैं उनसे हिरोशिमा में भी मिली था। जब भी वो यहां आते हैं, उनसे मिलने का हमारा उत्साह बढ़ जाता है…उन्होंने प्रवासी समुदाय के सदस्यों को यह दिखाने के लिए एक मंच दिया है कि हम भी राष्ट्रीय विकास में योगदान दे रहे हैं…उन्होंने ना केवल देश को, बल्कि सभी नागरिकों और प्रवासी सदस्यों को गौरवान्वित किया है…”

पीएम मोदी के लिए गाया भजन
राजस्थानी लोकगीत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने वाली एक जापानी नागरिक ने कहा, “मैं राजस्थानी मधु नाम से जानी जाती हूं। मैंने उनका स्वागत हिंदी में किया और फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं गा सकती हूं। मैंने हां में जवाब दिया और उनके लिए एक भजन गाया।”

जापानी नागरिक ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में उनके सामने प्रस्तुति देने वाली एक जापानी नागरिक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रस्तुति देना मेरे लिए बहुत अच्छा अवसर था। मैं बहुत खुश हूं…मैंने दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य मोहिनीअट्टम प्रस्तुत किया। मुझे इसमें 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। यह एक व्यक्तिगत नृत्य है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए हमने इसे एक समूह प्रस्तुति बनाया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष कथक नृत्य प्रस्तुत करने वाली एक जापानी नागरिक ने कहा, “हमने लाइव संगीत पर एक साथ कथक, भरतनाट्यम, मोहिनीअट्टम और ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया…यह तीसरी बार है जब मैं उनके सामने आई। यह हमारे लिए स्वर्ण पदक की तरह है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code