
पीएम मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ का शुभारंभ किया
नई दिल्ली, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को द्वारका में दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ का उद्घाटन किया।
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि‘ के पहले चरण का भी शुभारंभ
पीएम मोदी ने इस मौके पर 5,400 करोड़ रुपये की लगात से बनने वाले यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का शुभारंभ भी किया। यशोभूमि का कुल परियोजना क्षेत्र 8.9 लाख वर्गमीटर है। फिलहाल 1.8 लाख वर्गमीटर में 5,400 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है।
दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों के साथ हंसी-मजाक करते दिखे पीएम मोदी
दिलचस्प यह रहा कि पीएम मोदी नए मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए धौला कुआं से मेट्रो का सफर करके द्वारका पहुंचे। मेट्रो में यात्रा के दौरान पीएम मोदी यात्रियों से बात कर रहे थे। ऐसे में उनके साथ फोटो खिंचवाने वालों की भी भीड़ लग गई। मेट्रो में यात्रियों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाईं और हंसी-मजाक किया। इस दौरान पीएम मोदी एक बच्चे के साथ खेलते भी नजर आए।
एयरपोर्ट लाइन पर अब मेट्रो की रफ्तार 120 किमी प्रतिघंटा
नए मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से यात्रियों को आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचने में सुविधा होगी। एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो की रफ्तार 110 किमी से बढ़कर 120 किमी प्रतिघंटा हो जाएगी। इस लाइन पर यात्रियों को रविवार दोपहर तीन बजे से सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। यह ऑरेज रंग की लाइन है।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर पर द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो सेक्शन पर छह कोच वाली कुल आठ ट्रेनें होंगी, जो कि 10 मिनट के अंतराल पर संचालित की जाएंगी। तेज गति से ट्रेनों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए कॉरिडोर पर 2.6 लाख से अधिक टेंशन क्लैंप बदले गए।
राजधानी दिल्ली में दूसरा विश्वस्तरीय प्रदर्शनी-सम्मेलन केंद्र
नए आईआईसीसी के विशाल क्षेत्र में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर सभागार, एक भव्य बॉलरूम और 13 बैठक कक्ष सहित 15 सम्मेलन कक्ष बनेंगे, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों को एक साथ समाहित करने की होगी। आईआईसीसी के बनने बाद देश की राजधानी दिल्ली को अपना दूसरा विश्वस्तरीय प्रदर्शनी-सम्मेलन केंद्र मिलेगा।