पीएम मोदी का असम को तोहफा : गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन
गुवाहाटी, 20 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। यह नया टर्मिनल करीब 4,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसे देश का पहला नेचर-थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल बताया जा रहा है।
अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने किया है निर्माण
अधिकारियों ने बताया कि इस हवाई अड्डे को पूर्वोत्तर भारत के लिए एक बड़ा एविएशन हब बनाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही इसे दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए भारत का एक अहम प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस नए टर्मिनल का निर्माण अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने किया है। टर्मिनल के डिजाइन में बांस और ऑर्किड से प्रेरित पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है, जो असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र की संस्कृति और प्रकृति को दर्शाता है।

140 मीट्रिक टन बांस से बना देश का पहला टर्मिनल
इस नए टर्मिनल भवन की विशेषता है कि यह 140 मीट्रिक टन बांस से बना देश का पहला टर्मिनल है। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद टर्मिनल भवन का निरीक्षण भी किया। यह हवाई अड्डा असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम पर है। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के बाहर उनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया।
I will reach Guwahati, Assam tomorrow, 20th December. In the afternoon, the new terminal building of the Lokapriya Gopinath Bardoloi International Airport will be inaugurated. This is a major boost to Assam’s infrastructure. Increased capacity means better ‘Ease of Living’ and a… pic.twitter.com/Rtn1jMVs0P
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2025
पीएम मोदी ने असम दौरे से पहले शुक्रवार को नए टर्मिनल की एक झलक भी साझा की। उन्होंने इसे असम के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ा कदम बताया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि टर्मिनल की बढ़ी हुई क्षमता से लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और इससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Some more glimpses of the new terminal building of the Lokapriya Gopinath Bardoloi International Airport in Guwahati. pic.twitter.com/BWSv7NPZhi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2025
पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल की लागत 5 हजार करोड़
नया टर्मिनल शुरू होने से हर वर्ष लगभग 1.3 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल बन जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 5,000 करोड़ रुपये है। इसमें से लगभग 1,000 करोड़ रुपये हवाई अड्डे के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (MRO) सुविधाओं के लिए रखे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार, दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही टर्मिनल तक पहुंचने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 116.2 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इसके साथ ही उन्होंने हवाई अड्डे से जुड़ी सुविधाओं की समीक्षा भी की थी।
