पीएम मोदी ने सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह तीसरा रोजगार मेला था, इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले वर्ष अक्तूबर में 75 हजार और नवम्बर में 71 हजार नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए थे।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कुछ नवनियुक्त कर्मचारियों से बातचीत की। नवनियुक्त कर्मचारियों ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की और नवनियुक्तियों के कौशल को विकसित करने के लिए कर्मयोगी प्रारंभ माड्यूल के महत्व को रेखांकित किया।
रोजगार मेला देश के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार का प्रयास
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष यह पहला रोजगार मेला है तथा विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियों से हजारों परिवारों के जीवन में आशा की एक नई किरण जागेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला देश के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार का प्रयास है तथा आने वाले वर्षों में और भी भर्तियां की जाएंगी।
सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध करने की दिशा में कार्यरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने नवनियुक्तों से कहा कि वे नागरिक सेवा के मंत्र के साथ अपना कार्य निष्पादित किया करें। उन्होंने नवनियुक्तों से नए कौशल विकसित करने का प्रयास करने को कहा, जिससे देश के नागरिकों को प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में आधारभूत संरचना में विकास से लोगों को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं।
उऩ्होंने बताया कि सरकार गांवों में भारत नेट के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, जिससे अधिक रोजगार सृजन के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स की सफलता से वैश्विक स्तर पर देश के युवाओं की खास पहचान बन रही है।
जितेंद्र सिंह बोले – भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप तंत्र बना
इस अवसर पर कार्मिक और प्रशिक्षण राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी विभागों में 10 लाख पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 71 हजार नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित करना इस दिशा में एक और कदम है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप तंत्र बन गया है।