1. Home
  2. देश-विदेश
  3. भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी का विश्व के नेताओं के प्रति आभार
भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी का विश्व के नेताओं के प्रति आभार

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी का विश्व के नेताओं के प्रति आभार

0
Social Share

नई दिल्ली, 22 अकटूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 100 करोड़ टीकाकरण का ऐतिहासिक लक्ष्‍य हासिल करने पर शुभकामनाओं के लिए विश्वभर के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही पीएम मोदी ने वैक्‍सीन निर्माताओं, डॉक्‍टरों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं सहित टीकाकरण अभियान से जुड़े हर शख्स का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वैक्‍सीन की उपलब्‍धता महामारी से निबटने में महत्‍वपूर्ण रही है।

पीएम मोदी ने कोविड महामारी के खिलाफ वैश्विक संघर्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस के सहयोग और साझेदारी का स्वागत किया और उनके के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि यह भारत के वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत का परिचायक है। उन्होंने कहा कि समय की यह मांग है कि विश्‍व में सभी को समान रूप से टीका उपलब्‍ध हो। डॉ. घेब्रेयेसस ने गुरुवार को एक ट्वीट संदेश में सौ करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने पर भारत को बधाई दी थी।

भूटान के साथ घनिष्‍ठ मित्रता को महत्‍वपूर्ण मानता है भारत

भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनछेन डॉक्‍टर लोटे शेरिंग के एक ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। उन्होंने कहा कि भारत, भूटान के साथ घनिष्‍ठ मित्रता को महत्‍वपूर्ण मानता है। भारत इस क्षेत्र और विश्‍व के साथ मिलकर कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रीलंका-कुशीनगर उड़ान दोनों देशों के विविधतापूर्ण संबंधों को अधिक मजबूत करेगी

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीलंका से कुशीनगर के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान और हमारे टीकाकरण अभियान जैसी हाल की पहल दोनों देशों के विविधतापूर्ण संबंधों को अधिक मजबूत करेगी तथा इससे लोगों के बीच सम्‍पर्क बढ़ेगा।

कोविड से निबटने में मालदीव के साथ सहभागिता का अच्‍छा परिणाम

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद सोलिह के ट्वीट के जवाब में कहा कि उन्‍हें मालदीव में टीकाकरण अभियान की प्रगति को देखकर प्रसन्नता हुई है। उन्‍होंने कहा, ‘पड़ोसी और मित्र देश के रूप में कोविड से निबटने में हमारी सहभागिता का अच्‍छा परिणाम मिला है।’

इजराइल के साथ भारतीय वैज्ञानिक रणनीतिक साझेदारी की नींव का निर्माण कर रहे

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह कीर्तिमान भारत के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नवप्रवर्तकों के प्रयासों से संभव हुआ है, जो अपने इजराइली समकक्षों के साथ, हमारी ज्ञान-आधारित रणनीतिक साझेदारी की नींव का निर्माण कर रहे हैं।’

मलावी के राष्ट्रपति डॉक्‍टर लाजरस चकवेरा को अपने जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘महामारी से लड़ने में हम लोग एक साथ हैं।’ डॉक्‍टर चकवेरा ने टीकाकरण का सौ करोड़ का लक्ष्‍य हासिल करने पर भारत को बधाई दी थी। विश्‍व के अन्‍य देशों के नेताओं ने भी सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्‍य हासिल करने पर भारत को बधाई दी है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code