1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

0
Social Share

मोतिहारी, 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार दौरे के बीच बापूधाम मोतिहारी में एक जनसभा के दौरान   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजेंद्र नगर टर्मिनल–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सस्ते किराए में अब आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन

राजेंद्र नगर टर्मिनल–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस पटना, भोजपुर, बक्सर समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को आधुनिक और सुलभ रेल यात्रा का अनुभव देगी। आम आदमी को सस्ते किराए में अब आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन मिली है। राज्य के लोगों ने पटना से चली इस ट्रेन का स्वागत रास्ते में जोरदार ढंग से किया। आरा स्टेशन पर लोगों ने भारत माता और प्रधानमंत्री मोदी के जयकारे लगाए।

दिल्ली तक का लम्बा सफर साधारण किराए में हो जाएगा आसान

दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन का जनरल क्लास का किराया 350 रुपये और स्लीपर क्लास का किराया 560 रुपये निर्धारित किया गया है। अब यात्रियों को साधारण किराए में दिल्ली तक का लम्बा सफर आसान हो जाएगा क्योंकि इसकी सीट आरामदायक हैं। प्रत्येक कोच में सीसीटीवी कैमरों के लगे होने से सुरक्षा का भी अहसास होगा। मोबाइल फोन को चार्जिंग के दौरान रखने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।

पटना से हर दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे होगी रवाना

यह ट्रेन पटना से हर दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन तड़के चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली जाएगी।

स्टेशनों पर ठहराव इस प्रकार रहेगा –

आरा – दोपहर 1:15 बजे।

बक्सर – दोपहर 2:10 बजे।

दीनदयाल उपाध्याय – अपराह्न 3:40 बजे।

सूबेदारगंज – शाम 6:15 बजे।

गोविंदपुरी – रात 8:50 बजे।

गाजियाबाद – तड़के 2:40 बजे।

नई दिल्ली – तड़के 4:00 बजे।

अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस में ये ट्रेनें शामिल

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार टर्मिनल, दरभंगा–गोमती नगर (लखनऊ) और मालदा टाउन–गोमती नगर (लखनऊ) वाया भागलपुर शामिल हैं। इस नई सेवा के शुरू होने से बिहार के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और किफायती सफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ाव और अधिक सशक्त होगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code