1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. पीएम मोदी ने NDA सहयोगियों का जताया आभार, बोले – ‘भारत की प्रगति के लिए हम मिलकर काम करेंगे’
पीएम मोदी ने NDA सहयोगियों का जताया आभार, बोले – ‘भारत की प्रगति के लिए हम मिलकर काम करेंगे’

पीएम मोदी ने NDA सहयोगियों का जताया आभार, बोले – ‘भारत की प्रगति के लिए हम मिलकर काम करेंगे’

0
Social Share

वाराणसी, 14 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्याह्न के आसपास यहां जिलाधिकारी कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष वाराणसी संसदीय क्षेत्र से जब लगातार तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया तो उस दौरान स्थानीय सांसद के समर्थन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) घटक दलों के लगभग सभी सहयोगी उपस्थित थे।

नामांकन के दौरान इन दिग्गजों की रही उपस्थिति

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के नामांकन स्थल पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह व हरदीप पुरी के अलावा यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल,  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेश व स्थानीय भाजपा के प्रमुख नेता एवं पदाधिकारी वहां उपस्थित थे।

एनडीए घटक दलों के नेताओं में  केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड संगमा, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, अंबुमणि रामदास, जी के वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेलल्लापल्ली और अतुल बोरा के अलावा लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, ‘हम’ के प्रमुख  जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, यूपी में एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के  अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस आदि की प्रमुख रूप से मौजूदगी रही। हालांकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अस्वस्थता की वजह से नहीं आ सके।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई एक के बाद एक कई पोस्ट में नामांकन के दौरान उपस्थिति के लिए एनडीए सहयोगियों के प्रति आभार जताने के साथ आने वाले वर्षों में भारत की प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया तो लगभग 24 घंटे के वाराणसी में ठहराव के दौरान मिले अपूर्व स्नेह के लिए काशी की जनता का भी आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ‘ आज काशी में हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों की उपस्थिति से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम आने वाले वर्षों में भारत की प्रगति के लिए मिलकर काम करेंगे।’

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘वाराणसी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस ऐतिहासिक सीट के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात है। जनता के आशीर्वाद से पिछले दशक में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। आने वाले समय में काम की यह गति और भी तेज होगी।’

‘वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं

पीएम मोदी ने कहा, ‘ काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!’

नामांकन के पहले मां गंगा का वंदन और काल भैरव मंदिर में दर्शन

नामांकन से पहले पीएम मोदी ने गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गां का वंदन किया और इसके बाद उन्होंने काशी के कोतवाला बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका।

पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी में मां गंगा के चरणों में वंदन के साथ आज मेरे दिन का शुभारंभ हुआ। उनके दर्शन और पूजन से बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और क्या हो सकता है! मां गंगा से मैंने अपने काशीवासियों के साथ ही देशभर के परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। जय मां गंगा!’

एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा – ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी के मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला। उनके आशीर्वाद से देशभर के मेरे परिवारजनों का जीवन मंगलमय हो, यही कामना है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code