पीएम मोदी ने यादगार यात्रा के लिए मॉरीशस का जताया आभार
नई दिल्ली, 13 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा समाप्त करने के बाद गुरुवार को तड़के दिल्ली लौट आए। उन्होंने अपनी यादगार यात्रा के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मॉरीशस सरकार और वहां के बाशिंदो का आभार जताया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, मॉरीशस के लोगों और सरकार का गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करता हूं।‘ उन्होंने मॉरीशस यात्रा के दूसरे दिन का वीडियो भी शेयर किया।
Highlights from the second day of my Mauritius visit…
I thank PM Dr. Navinchandra Ramgoolam, the people and Government of Mauritius for the warmth.@Ramgoolam_Dr pic.twitter.com/lgHAN4a9ga
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2025
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी दूसरी बार मॉरीशस के नेशनल डे पर मुख्य अतिथि थे। इसके पहले वह 2015 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। समारोह के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ (जी.सी.एस.के) पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय नेता को यह सम्मान मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पुरस्कार को भारत और मॉरीशस के बीच विशेष मित्रता और भारत के 1.4 अरब लोगों और मॉरीशस के लोगों को समर्पित किया। नेशनल डे समारोह के दौरान भारतीय नौसेना की एक मार्चिंग टुकड़ी ने परेड में भाग लिया।
A milestone in 🇮🇳-🇲🇺 bilateral relations– our Enhanced Strategic Partnership will be a force of strength in the region.
PM @narendramodi departs from Mauritius after a very fruitful & memorable visit. In a warm gesture, PM was seen off by PM @Ramgoolam_Dr at the airport. pic.twitter.com/idMnT0DBYi
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 12, 2025
भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों में एक मील का पत्थर
विदेश मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय संबंधों में एक मील का पत्थर – हमारी बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी से इस क्षेत्र की ताकत और बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यादगार यात्रा के बाद मॉरीशस से रवाना हुए। प्रधानमंत्री रामगुलाम ने प्रधानमंत्री को हवाई अड्डे पर विदा किया।’ इससे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने मंगलवार को हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था।

मॉरीशस छोड़ने से पहले पीएम मोदी ने किया था गंगा तालाब का दौरा
मॉरीशस छोड़ने से पहले पीएम मोदी ने गंगा तालाब का दौरा किया। उन्होंने वहां प्रार्थना की और प्रयागराज महाकुम्भ का पवित्र जल वहां अर्पित किया। महाकुम्भ मेले से पवित्र जल को गंगा तालाब में लाने का प्रधानमंत्री का इशारा न केवल दोनों देशों के बीच आध्यात्मिक एकता को दर्शाता है, बल्कि उन समृद्ध परंपराओं को संरक्षित और आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।
मॉरीशस में पवित्र गंगा तालाब के दर्शन कर भावविभोर हो गया। इसकी पावन जलधारा के किनारे दोनों देशों के बीच के आध्यात्मिक संबंधों को आसानी से महसूस किया जा सकता है। यह सीमाओं से परे है और हमारी कई पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ता है। pic.twitter.com/pKyOwQ77nq
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025
‘मॉरीशस के गंगा तालाब पर आना बहुत ही भावनात्मक अनुभव है’
पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस के गंगा तालाब पर आना बहुत ही भावनात्मक अनुभव है। इसके पवित्र जल के किनारे खड़े होकर, कोई भी व्यक्ति गहरे आध्यात्मिक जुड़ाव को महसूस कर सकता है, जो सीमाओं से परे है और लोगों की पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ता है।
