पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने महंगाई के मुद्दे पर खोला मोर्चा, बंगाल सरकार की तारीफ की
नई दिल्ली, 2 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को आयोजित एक प्रदर्शन में भाग लिया। इस क्रम में उन्होंने पीएम मोदी की सबसे बड़ी राजनीतिक विरोधी ममता बनर्जी के बंगाल शासन की भी जमकर तारीफ की।
जंतर-मंतर पर एआईएफपीएसडीएफ का धरना
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन (एआईएफपीएसडीएफ) की ओर से आयोजित धरना में भाग लेते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा, ‘मौजूदा दौर में वस्तुओं की लागत और दुकानों को चलाने के ओवरहेड खर्चे में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस कारण लाभ में महज 20 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जो दुकान चलाने वालों के साथ एक क्रूर मजाक है। इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमें राहत दी जाए और हमारे वित्तीय संकट को खत्म करने के लिए गंभीर उपाय किये जाएं।’
धरने में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की
एआईएफपीएसडीएफ के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने धरना प्रदर्शन के दौरान संगठन के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपने भाई पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर एआईएफपीएसडीएफ बेहद गंभीर है और इसलिए हमारे संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा।’ उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार उनकी सभी मांगों को मान नहीं लेती, तब तक उनका विरोध अनवरत जारी रहेगा।
कार्यकारिणी की बैठक में तय की जाएगी आगे की रणनीति
उन्होंने कहा कि बुधवार को एआईएफपीएसडीएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है और उसमें बैठकर तय किया जाएगा कि संगठन महंगाई के विरोध में आगे किस तरह से अपनी रणनीति बनाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन पीएम मोदी से मिलने का प्रयास तो करेगा ही, साथ में बुधवार इस बात की भी कोशिश करेगा कि उसके पदाधिकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिल सकें।
एआईएफपीएसडीएफ मुद्रा अवमूल्यन और भागती महंगाई के बीच सरकार से मांग कर रही है कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले खाद्य तेल और दालों के साथ-साथ चावल, गेहूं और चीनी के घाटे की से मुश्किल में फंसे दुकानदारों को सरकार क्षतिपूर्ति और मुआवजे का प्रावधान करे।
मुफ्त अनाज वितरण का ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ लागू करने की मांग
इसके साथ ही प्रह्लाद मोदी ने पीएम मोदी की प्रबल विरोधी ममता बनर्जी के सरकार की तारीफ करते हुए मांग की कि पूरे देश में मुफ्त अनाज वितरण का ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ लागू किया जाए। इसके अलावा उनकी सरकार से मांग है कि देश में उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ही खाद्य तेल, दाल और एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाए साथ ही सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के उचित मूल्य की दुकान के डीलरों को चावल और गेहूं के लिए प्रत्यक्ष खरीद एजेंट के रूप में कार्य करने की अनुमति दै। संगठन का कहना है कि टीएमसी सांसद सौगाता विश्वास हमारी हालत को समझते हुए संसद में भी इस मामले को उठा चुके हैं।