देहरादून, 6 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले मां गंगा की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इसके जरिए पीएम मोदी शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित किया और फिर हर्षिल में बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में 50 वर्ष पहले बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि यहां की प्रदर्शनी को देखकर उन्हें एक बार फिर उन इलाकों में जाने का मन करता है। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार करने पर बल दिया।

उत्तराखंड में पिछले 10 वर्षों में तेजी से विकास हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में तेजी से विकास हुआ है। ऑल वेदर रोड, रेल प्रोजेक्ट, हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी जैसी योजनाओं को शुरू किया गया है। केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। इससे केदारनाथ यात्रा सुगम होगी। 8 से 9 घंटे में पूरी होने वाली यात्रा को महज 30 मिनट में पूरा कराया जाएगा। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च करने जा रही है। केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। माणा गांव से लेकर जादुंग गांव तक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को शुरू किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को इन इलाकों में आकर देश के लोगों के बीच यहां के बारे में जानकारी पहुंचाने की बात कही। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से इसको लेकर एक प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही।
सीमावर्ती गांव आखिरी नहीं पहले
1962 के चीन हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जादुंग गांव को खाली कराया गया था। छह से सात दशक बाद भी इस गांव को सरकारों ने भुला दिया था। हमारी सरकार इस गांव को फिर से बसाने की योजना पर काम कर रही है। हम इस गांव को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसके अलावा 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करना है। सीमावर्ती गांवों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना है।‘ उन्होंने कहा कि आप सर्दियों में इन इलाकों में आएं। स्कूलों से लेकर तमाम पर्यटकों का यहां आने का आह्वान किया। फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को फेवरेट डेस्टिनेशन बनाने की अपील की।
घाम तापो पर्यटन का आह्वान
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने साफ कहा है, सीमावर्ती गांव आखिरी नहीं, देश के पहले गांव हैं। इन गांवों में होमस्टे को विकसित किया जा रहा है। हम यहां से लोगों और युवा पीढ़ी से आह्वान करते हैं कि पहाड़ों पर घाम तापो पर्यटन का हिस्सा बनें। दरअसल, सर्दियों में जब देश में कोहरा होता है तो यहां पहाड़ों पर धूप होती है। युवा और कॉरपोरेट वर्ल्ड के साथी विंटर पर्यटन का हिस्सा बनें। विदेशों में विंटर पर्यटन का कल्चर है। सभी स्टेकहोल्डर्स इसका अध्ययन करें। उसको लेकर यहां विकास कार्यक्रमों को चलाएं। उत्तराखंड सरकार से भी विदेशों में स्टडी कराकर यहां काम कराने पर जोर दिया।’
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
चमोली एवलांच में मारे गए 8 लोगों के प्रति पीएम मोदी ने दुख जताते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। मां गंगा के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करने वाले पीएम मोदी ने कहा कि देश ने हादसे के दौरान जिस प्रकार की एकजुटता दिखाई, उससे हमें हौसला मिला है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
‘मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है’
मां गंगा से खुद को जोड़ते हुए कहा कि काशी में हमने कहा था कि मां गंगा ने हमें बुलाया है। कुछ दिन पहले मुझे अनुभूति हुई है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। आज मैं मां गंगा के मायके आया हूं। यह भी एक प्रकार का संयोग ही है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय टाम्टा, राज्य सरकार में मंत्री सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्टा, माला राजलक्ष्मी, सुरेश चौहान आदि मौजूद रहे।
पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास : सीएम
जनसभा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश का विकास हो रहा है। उत्तरकाशी के इस ऊंचाई वाले इलाके में पहुंच कर पीएम मोदी ने विकास की नई धारा बहाने की योजना शुरू की है। हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चहूमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है। इससे उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। चार धाम यात्रा सुगम होगी।
सीएम धामी ने कहा कि हमें हमेशा पीएम का मार्गदर्शन मिला है। इससे उत्तराखंड के विकास में सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि हर मुश्किल परिस्थिति के समय पीएम मोदी हमारे साथ खड़े रहे। आने वाले समय में भी उत्तराखंड के विकास में पीएम मोदी का सहयोग हमें मिलता रहेगा।
पीएम मोदी ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने बाइक रैली और ट्रैकिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले पीएम मोदी ने मुखबा गांव पहुंच कर मां गंगा के मायके में स्थित मंदिर में उनकी पूजा-अर्चना की। उत्तरकाशी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिख रहा है। प्रधानमंत्री ने जादुंग और पीडीए के लिए मोटर बाइक एवं एटीवी-आरटीवी रैली को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियान को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
