1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने ‘GST उत्सव’ की घोषणा की, नवरात्रि से शुरू होगा देशवासियों के लिए बचत का त्योहार
पीएम मोदी ने ‘GST उत्सव’ की घोषणा की, नवरात्रि से शुरू होगा देशवासियों के लिए बचत का त्योहार

पीएम मोदी ने ‘GST उत्सव’ की घोषणा की, नवरात्रि से शुरू होगा देशवासियों के लिए बचत का त्योहार

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पहले दिन के नवरात्रि से यानी 22 सितम्बर से देशभर में ‘GST Utsav’ शुरू होगा। उन्होंने इसे हर भारतीय के लिए बचत का त्योहार करार देते हुए कहा कि नई जीएसटी दरों के लागू होने के बाद लोग अपने पसंदीदा उत्पाद अब कम कीमत में खरीद सकेंगे।

गरीब और मध्यवर्गीय परिवार जीएसटी दरों में कटौती से दोगुना लाभ प्राप्त करेंगे

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “कल से लागू हो रहे नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों के कारण यह हर भारतीय के लिए ‘GST बचत उत्सव’ जैसा है। अब आप अपने पसंदीदा सामान आसानी से खरीद पाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि गरीब और नए मध्यवर्गीय परिवार जीएसटी दरों में कटौती के बाद दोगुना लाभ प्राप्त करेंगे।

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीएसटी सुधारों का नया चरण सीधे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को लाभान्वित करेगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने गत तीन सितम्बर को जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी, जिसमें ऑटोमोबाइल से लेकर दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल हैं।

इन सुधारों को 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार माना जा रहा है। नई प्रणाली में, जिसे अक्सर GST 2.0 कहा जाता है, दो-स्तरीय दरें हैं – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत जबकि सुपर लक्जरी, सिन और डिमेरिट वस्तुओं के लिए अतिरिक्त 40 प्रतिशत की दर लागू होगी।

ये सुधार 56वीं बैठक में जीएसटी परिषद द्वारा मंजूर किए गए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों ने सहमति जताई। पीएम ने कहा कि यह सुधार केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस नए कर ढांचे से वस्तुएं सस्ती होंगी, उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

आमजन से फिर की स्वदेशी अपनाने की अपील

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एक बार फिर लोगों से स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमें वह सामान खरीदना चाहिए, जो हमारे अपने देश में बना हो। ऐसा सामान, जिसमें हमारे देश के युवाओं का पसीना लगा हुआ हो। हमारे देश की समृद्धि को बढ़ाने के अभियान में स्वदेशी को अपनाना ही ताकत देगा।

विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए आत्मनिर्भरता को बढ़ाना होगा

पीएम मोदी ने इसके साथ ही विकसित भारत तक जाने के रास्ते को आत्मनिर्भरता से भी जोड़ा। उन्होंने कहा, ‘विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें आत्मनिर्भरता को बढ़ाना होगा। देखा जाए तो पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद दोनों देशों के बीच में व्यापारिक डील में परेशानी सामने आ रही है। पहले इस मुद्दे को लेकर बातचीत तक बंद हो गई थी, हालांकि फिर से इसका दूसरा चरण शुरू हो गया है।

रोजमर्रा की जिंदगी में विदेशी चीजों से मुक्ति पानी होगी

स्वदेशी अभियान को देश की आजादी से जोड़ते हुए पीएम ने कहा, ‘देश की स्वतंत्रता को भी स्वदेशी अभियान से ही ताकत मिली थी, ठीक वैसे ही हमारे देश की समृद्धि के अभियान को भी स्वदेशी से ही ताकत मिलेगी। रोजमर्रा की चीजों में बहुत सी चीजें विदेशी जुड़ गई हैं, हमें इनसे भी मुक्ति पानी होगी। मेड इन इंडिया सामान खरीदना होगा। जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी है। हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है। हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है। गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं।’

राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान

पीएम ने कहा कि स्वदेशी हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए, जब यह होगा तभी भारत विकसित होगा। पीएम ने राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भर भारत के साथ, स्वदेशी के इस अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान करता हूं। वे इस अभियान के साथ जुड़कर अपने राज्य में मैन्यूफैक्चिरिंग को बढ़ाएं और निवेश के माहौल को बढ़ाएं। जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे तो देश का हर राज्य विकसित होगा और भारत विकसित होगा।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code