पीएम मोदी भी अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहुंचे, नवविवाहित युगल को दिया आशीर्वाद
मुंबई, 13 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की रात रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहुंचे और नवविवाहित युगल को आशीर्वाद दिया।
मायानगरी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने पीएम मोदी की आगवानी की। प्रधानमंत्री ने समारोह में उपस्थित देश-दुनिया से आए हजारों नामचीन मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पीएम मोदी पहली पंक्ति में मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ पहली पंक्ति में बैठे नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न हैंडलों ने वीडियो साझा किया, जिसमें अंबानी परिवार के विवाह समारोह में पीएम मोदी को दिखाया गया।
View this post on Instagram
आशीर्वाद समारोह में राजनेता चिराग पासवान, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, एकनाथ शिंदे, हेमा मालिनी, रवि किशन, पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू और कई आध्यात्मिक नेता भी मौजूद रहे। इस वर्ष देश के सबसे चर्चित शादी समारोह में शिरकत करने से पहले पीएम मोदी शनिवार को दिन में मुंबई पहुंचे और 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
Honourable PM Modi sir in grand Ambani wedding #AmbaniFamilyWedding #AmbaniWedding pic.twitter.com/OrdE4NSLRl
— Dr Gautam Bhansali (@bhansaligautam1) July 13, 2024
उल्लेखनीय है कि कई महीनों तक चले भव्य प्री-वेडिंग समारोहों के बाद अनंत अंबानी शुक्रवार की रात फार्मा दिग्गज वीरेन व शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ मुंबई में विवाह बंधन में बंध गए। इस शादी में बॉलीवुड सितारे, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा दुनियाभर की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। अंबानी परिवार के इस शादी समारोह का रविवार को समापन होगा।