पाकिस्तान में सियासी संकट : पीएम इमरान ने गिरफ्तारी न होने सहित 3 शर्तों के साथ की इस्तीफे की पेशकश
इस्लामाबाद, 9 अप्रैल। सियासी घमासान झेल रहे पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार को देर रात तक नाटकीय घटनाक्रम जारी रहा और सदन के चार स्थगन के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से तीन शर्तों पर अपने पद से इस्तीफा देने की बात सामने आई है।
View this post on Instagram
दरअसल, पाकिस्तान नेशनल असेंबली में पीएम इमरान खान आज उपस्थित ही नहीं हुए और वोटिंग में लगातार देरी को लेकर विपक्ष इमरान सरकार को घेर रहा है। इसी क्रम में नेशनल असेंबली केस्पीकर असद कैसर ने सदन को चौथी बार रात्रि 9.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात्रि 10 बजे) तक स्थगित करने की घोषणा की।
ये हैं इमरान की तीन शर्तें
इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने तीन शर्तों के साथ अपना इस्तीफा देने को कहा है।
शर्त नंबर 1 – इमरान खान को डर है कि जैसे ही वह सत्ता से हटेंगे, उन्हें नई सरकार गिरफ्तार कर लेगी। ऐसे में उन्होंने अपनी पहली शर्त में यह कहा है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।
शर्त नंबर 2 – इमरान की दूसरी शर्त यह है कि उनके खिलाफ एनएबी (नेशनल अकाउंटब्लिटी ब्यूरो) के तहत किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए।
शर्त नंबर 3 – इमरान खान की तीसरी शर्त यह है कि उनके इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को नहीं बनाया जाना चाहिए।
स्पीकर असद कैसर का अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से इनकार
वहीं स्पीकर असद कैसर ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इमरान के साथ दगा नहीं कर सकते हैं। चाहें जो हो जाए, चाहें जो सजा मिले, लेकिन वह वोटिंग नहीं करवाएंगे।
View this post on Instagram
इमरान ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक
दूसरी तरफ पीएम इमरान ने नेशनल असेंबली में विचाराधीन अविश्वास प्रस्ताव के बीच कैबिनेट का आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक पीएम हाउस में रात नौ बजे से निर्धारित थी।