नेपाल : त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 18 यात्रियों की मौत, पायलट की बची जान
काठमांडू, 24 जुलाई। नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बुधवार को टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 18 यात्री सवार थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई। हादसे में पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विमान में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के ही सदस्य थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठमांडू से पोखरा जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान नंबर 9N – AME (CRJ 200) टेकऑफ के दौरान रनवे पर ही फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के ही सदस्य थे। सभी मृत यात्रियों के शव दुर्घटनाग्रस्त विमान से निकाल लिए गए हैं। हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट को बताया, ‘प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक इसमें झटका लगा और आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया।’
सौर्य एयरलाइंस की वेबसाइट के अनुसार कम्पनी नेपाल में पांच जगहों के लिए विमान संचालित करती है। इसके पास तीन बॉम्बार्डियर CRJ-200 जेट्स मौजूद हैं। क्रैश हुआ प्लेन 2003 में बना था। 21 वर्ष पुराने विमान को मरम्मत के लिए भेजा जा रहा था।
कई विमानों को डायवर्ट किया गया
हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं और यहां उतरने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।