1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल 2023 : फिल साल्ट ने फीका किया विराट कोहली का जश्न, दिल्ली कैपिटल्स के सामने आरसीबी पस्त
आईपीएल 2023 : फिल साल्ट ने फीका किया विराट कोहली का जश्न, दिल्ली कैपिटल्स के सामने आरसीबी पस्त

आईपीएल 2023 : फिल साल्ट ने फीका किया विराट कोहली का जश्न, दिल्ली कैपिटल्स के सामने आरसीबी पस्त

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 मई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शनिवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम की दूधिया रोशनी ने जानदार अर्धशतकीय पारी (55 रन, 46 गेंद, पांच चौके) खेलने के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में सात हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज के रूप में जश्न का पक्का इंतजाम कर दिया था। लेकिन फिल साल्ट (87 रन, 45 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) ने कोहली की रंगत फीकी कर दी और दिल्ली कैपिटल्स ने 20 गेंदों के रहते आरसीबी को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की आस कायम रखी।

साल्ट की 3 अर्धशतकीय भागीदारियों से दिल्ली की राह हुई आसान

आरसीबी ने मौजूदा सत्र के 50वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट, महिपाल लोमरोर (नाबाद 54 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व फाफ डु प्लेसी (45 रन, 32 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की आक्रामक पारियों से चार विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने फिल साल्ट की तीन अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से 16.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही 187 रन बना लिए।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी में अंग्रेज बल्लेबाज साल्ट व कप्तान डेविड वॉर्नर (22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 31 गेंदों पर 60 रन जोड़कर तेज शुरुआत दी। वॉर्नर के लौटने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ साल्ट ने मिचेल मार्श (22 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ मिलकर 32 गेंदों पर 59 रन जोडकर स्कोर 119 तक पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

अंत में साल्ट व रिली रूसो (नाबाद 35 रन, 22 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के बीच 30 गेंदों पर 52 रनों की लगातार तीसरी तूफानी भागीदारी से स्कोर 16वें ओवर में ही 171 तक पहुंच गया। हालांकि लक्ष्य से तनिक पहले फिल साल्ट को कर्ण शर्मा ने बोल्ड मार दिया। लेकिन रूसो व अक्षर पटेल (नाबाद आठ रन, तीन गेंद, एक छक्का) ने दल की आसान जीत को अंतिम स्पर्श दे दिया।

कोहली आईपीएल में 7 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने

इसके पूर्व आरसीबी की पारी में कोहली आकर्षण के मुख्य केंद्र में रहे, जो अर्धशतकीय पारी के बीच आईपीएल इतिहास में सात हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने फाफ डु प्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 82 और महिपाल लोमरोर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी   से आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।

दिल्ली कैपिटल्स पहली बार एक पायदान उछलकर नौवें स्थान पर पहुंचा

दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के साथ ही गत 15 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के हाथों 23 रनों से मिली शिकस्त का हिसाब बराबर कर दिया। दिल्ली के 10 मैचों में चौथी जीत के साथ अब आठ अंक हो गए हैं और वह मौजूदा सत्र में पहली बार एक पायदान की छलांग लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद (छह अंक) के ऊपर नौवें स्थान पर आ गया है। वहीं आरसीबी को 10 मैचों में पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

रविवार के मैच : गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (अहमदाबाद, अपराह्न 3.30 बजे), राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code