पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बड़ा झटका : एशिया कप फाइनल हारने के बाद PCB ने विदेशी लीग में खेलने पर लगाई रोक
नई दिल्ली, 30 सितम्बर। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत से हारने के एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने क्रिकेटरों को बड़ा झटका दिया है और विदेशी लीग के लिए उनके अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) को निलंबित कर दिया है। इस फैसले से पाकिस्तान के कई बड़े क्रिकेटर प्रभावित होंगे और विदेशी लीग में नहीं खेल पाएंगे।
विदेशी लीग के लिए क्रिकेटरों के अनापत्ति प्रमाणपत्र निलंबित
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी के सीओओ समीर अहमद ने एनओसी निलंबित करने की अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार विदेशी लीग के लिए जारी किए गए एनओसी पर रोक लगा दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में पीसीबी ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मुहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ जैसे बड़े खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के लिए एनओसी जारी किए थे। इनके अलावा भी कई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलते हैं।
बिग बैश लीग 15 में खेलने वाले थे 6 पाकिस्तानी क्रिकेटर
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग बैश लीग 15 में पाकिस्तान के छह क्रिकेटर खेलने वाले थे। इनमें बाबर, रिजवान, शाहीन फरीदी, हारिस रउफ, शादाब खान और हसन अली शामिल हैं। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ और शादाब खान को प्लेटिनम कैटेगरी में चुना गया है। इस श्रेणी की बेस प्राइज लगभग पौने आठ करोड़ पाकिस्तानी रुपये है।
तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ब्रिस्बेन हीट ने खरीदा था जबकि हरिस रउफ को मेलबर्न स्टार्स ने एक बार फिर अपने पास रखा था और मोहम्मद रिजवान को मेलबर्न रेनेगेड्स ने चुना था। शादाब खान को सिडनी थंडर ने दूसरे राउंड में खरीदा था। यह शादाब का BBL फ्रैंचाइजी के साथ चौथा सीजन है, इससे पहले वह ब्रिस्बेन हीट (2017), सिडनी सिक्सर्स (2021-22) और होबार्ट हरिकेंस (2022-23) के लिए खेल चुके हैं। हसन अली को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खरीदा था।
इससे पहले बाबर आजम को सिडनी सिक्सर्स ने बेस प्राइस से ज्यादा की रकम देकर प्री-साइन किया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बाबर ने सिडनी सिक्सर्स के साथ लगभग 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का अनुबंध कर रखा है।
