मुंबई, 3 अप्रैल। नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुआई में उतरा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब बचा पाएगा अथवा नहीं, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल चेन्नई टीम का रविवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में दयनीय समर्पण दिखा और मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने बहुमुखी प्रदर्शन के जरिए 12 गेंदों के शेष रहते 54 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली।
2⃣ more points in the bag for @PunjabKingsIPL! 👌 👌
A fantastic performance from the @mayankcricket-led unit as they beat #CSK by 5⃣4⃣ runs to seal their second win of the #TATAIPL 2022. 👏 👏 #CSKvPBKS
Scorecard ▶️ https://t.co/ZgMGLamhfU pic.twitter.com/TU4lEoVG7D
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022
लिएम लिविंगस्टन का हरफनमौला प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स ने लिएम लिविंगस्टन के हरफमौला खेल (60 रन, 32 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके एवं 25 पर दो विकेट) और ओपनर शिखर धवन (33 रन, 24 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व जितेश शर्मा (26 रन, 17 गेंद, तीन छक्के) की उपयोगी पारियों का सहारा मिला और वह 20 ओवरों में आठ विकेट पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल हो गया। जवाब में शिवम दुबे (57 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) का अर्धशतकीय प्रयास नाकाफी रहा और सीएसके की टीम 18 ओवरों में 126 पर ही बिखर गई।
.@liaml4893 stole the show with bat & ball and bagged the Player of the Match award as @PunjabKingsIPL secured a win over #CSK. 👏 👏 #CSKvPBKS
Scorecard ▶️ https://t.co/ZgMGLamhfU pic.twitter.com/wP0wolXIpD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2022
पंजाब किंग्स की दूसरी जीत, सीएसके की लगातार तीसरी हार
पंजाब किंग्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही और उसके भी राजस्थान रॉयल्स, केकेआर और गुजरात टाइटंस के बराबर चार अंक हो गए हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर इन तीनों टीमों के बाद पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है। वहीं सीएसके को लगातार तीसरी पराजय झेलनी पड़ी। सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दो अन्य टीमें हैं, जिनका अब तक खाता नहीं खोल सका है। इनमें मुंबई इंडियंस ने दो मैच खेले हैं जबकि एसआरएच सोमवार को डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर अपने दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना करेगा।
चेन्नई की पूरी टीम दो झटकों में निबट गई
देखा जाए तो चेन्नई की पूरी टीम दो झटकों में निबट गई। आईपीएल में पहला मैच खेलने उतरे युवा पेसर वैभव अरोड़ा (2-21) और उनके साथी गेंदबाजों ने पहले झटके में सीएसके की आधी टीम (45 गेंदों पर 5-36) लौटा दी थी। फिर लिविंगस्टन (2-25) ने राहुल चहर (3-25) के साथ मिलकर बचे पांच बल्लेबाजों को 20 गेंदों के अंदर 28 रनों की वृद्धि पर लौटा दिया।
इन दोनों झटकों के बीच आईपीएल में रोहित शर्मा (372) के बाद 350वां मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर का गौरव अर्जित करने वाले पूर्व कप्तान धोनी (23 रन, 28 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने शिवम दुबे के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी अवश्य की। लेकिन लिविंगस्टन ने लगातार गेंदों शिवम व ड्वेन ब्रावो (0) को लौटाकर सीएसके का संघर्ष खत्म कर दिया।
लिविंगस्टन व शिखर ने 52 गेंदों पर जोड़ दिए 95 रन
इसके पूर्व पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल (4) व भानुका राजपक्षा (8) के रूप में दो बल्लेबाज आठ गेंदों के भीतर 14 रनों पर लौट चुके थे। लेकिन नए बल्लेबाज लिविंगस्टन ने शिखर का मजबूती से साथ निभाया और इन दोनों की साझेदारी में सिर्फ 52 गेंदों पर 95 रनों की धांसू साझेदारी आ गई। बाद में जितेश और पुछल्लों ने दल को 180 के पार पहुंचा दिया। सीएसके की ओर से क्रिस जॉर्डन और ड्वाएन प्रिटोरियस ने दो-दो विकेट लिए।