पंजाब : सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बेटे के लिए मांगा इंसाफ
चंडीगढ़, 4 जून। पंजाब के मानसा में अज्ञात हमलावरों द्वारा गत 29 मई को मारे गए प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने चंडीगढ़ में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने अपने बेटे के लिए इंसाफ मांगते हुए मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने का आग्रह किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के पिता बलकॉर सिंह और माता चरन कौर गृह मंत्री के सामने पड़ते ही फूट-फूट कर रोने लगे। मुलाकात के दौरान मूसेवाला की मां लगातार रोती रहीं और गृहमंत्री से बेटे के खून का इंसाफ मांगती रहीं।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिजनों को हौसला दिया और कहा कि केंद्र सरकार उनके बेटे की मौत के मामले में कड़ी काररवाई के लिए पंजाब सरकार से कहेगी और खुद भी इस मामले में अपने स्तर पर प्रयास करेगी।
वहीं इस मुलाकात की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मूसेवाला के माता-पिता ने पहले ही गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। अमित शाह ने मूसेवाला के परिजनों को इस बाबत विचार करने का आश्वासन दिया है।
गृह मंत्री अमित शाह से मूसेवाला के परिजनों की यह मुलाकात चंडीगढ़ में इसलिए हुई कि वह हरियाणा के पंचकूला में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का उद्घाटन करने के लिए वहां पहुंचे थे।
पिता ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव लड़ने से किया इनकार
इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकॉर सिंह संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उतरने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। मेरे बेटे की चिता की आग अभी तक ठंडी नहीं हुई है। न मुझे लड़ना है न किसी और को लड़ना है।’