नई दिल्ली, 24 जून। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर की राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (National Institution for Transforming India) अथवा नीति (NITI) आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति की घोषणा की। वह दो वर्षों की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे।
फरवरी, 2016 में नियुक्त अमिताभ कांत का कार्यकाल तीन बार बढ़ाया गया
पिछले वर्ष जुलाई में पेयजल और स्वच्छता सचिव पद से इस्तीफा देने वाले परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के वर्तमान सीईओ अमिताभ कांत का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने वाला है। अमिताभ कांत को 17 फरवरी, 2016 को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया था, लेकिन उसके बाद उनका कार्यकाल तीन बार बढ़ाया गया।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी और जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ अय्यर को अमिताभ कांत के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद, दो साल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई है, जो कांत के लिए लागू थीं। अय्यर ने 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। वह संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं।
नीति आयोग का गठन एक जनवरी, 2015 को किया गया था। नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत ‘थिंक टैंक’ है, जो दिशात्मक और नीतिगत इनपुट प्रदान करता है। नीति आयोग भारत सरकार के लिए कार्यनीतिक और दीर्घकालिक नीतियों और कार्यक्रमों को अभिकल्पित करने के साथ-साथ केंद्र और राज्यों को प्रासंगिक तकनीकी सलाह भी प्रदान करता है।