बिहार में बड़ा बदलाव : पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय, पत्नी रंजीत रंजन हैं कांग्रेस सांसद
नई दिल्ली, 20 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का कांग्रेस में विलय कर दिया। पप्पू यादव और उनके पुत्र सार्थक ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में देश की सबसे पुरानी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
‘राहुल गांधी जी संघर्ष के प्रतीक, उन्होंने देश के लिए उम्मीद जगाई है‘
पप्पू यादव ने इस अवसर पर कहा, ‘मेरी विचारधारा हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के करीब रही है…राहुल गांधी जी संघर्ष के प्रतीक हैं। उन्होंने देश के लिए एक उम्मीद जगाई है। कांग्रेस और लालू यादव मिलकर 2024 जीतेंगे और 2025 जीतेंगे। हमारी कोशिश है कि किसी भी कीमत पर भाजपा को सीमांचल और मिथिलांचल में रोका जाए।’ पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन भी कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं। माना जा रहा है कि पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
LIVE: Eminent personalities join the Indian National Congress at the AICC HQ, New Delhi. https://t.co/4D6NGt601Z
— Congress (@INCIndia) March 20, 2024
जाप प्रमुख ने की मंगलवार की रात लालू यादव व तेजस्वी से की थी मुलाकात
इसके पूर्व मंगलवार की रात जाप प्रमुख पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। पप्पू यादव ने कहा, ‘लालू यादव और मेरे बीच राजनीतिक रिश्ता नहीं है, यह पूरी तरह से भावनात्मक रिश्ता है।’
पप्पू यादव ने कहा, ‘तेजस्वी यादव ने 17 महीने तक काम किया और विश्वास बनाया। राहुल गांधी ने दिल जीता और लोगों को आशा दी। साथ मिलकर हम न केवल 2024 (लोकसभा चुनाव) बल्कि 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) भी जीतेंगे। भाजपा को रोकना और कमजोर वर्गों की पहचान और विचारधारा की रक्षा करना है। हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर लड़ेंगे।’