कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गर्दे एकादश की जीत में पंकज चमके, लगातार दूसरी हार से लालजी एकादश बाहर
वाराणसी, 26 दिसम्बर। गर्दे एकादश ने शुक्रवार को यहां 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ‘बी’ मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पंकज चौबे के हरफनमौला प्रदर्शन (1-14 और 36 रन, 46 गेंद, चार चौके) की मदद से लालजी एकादश को 19 गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हराकर अपना खाता खोला। वहीं लगातार दूसरी पराजय के बाद लालजी एकादश की चुनौती समाप्त हो गई।
डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लालजी एकादश ने छह विकेट पर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी काररवाई में गर्दे एकादश ने 16.5 ओवरों में छह विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।
लालजी एकादश के कप्तान चंद्र प्रकाश का बहुमुखी प्रदर्शन निर्रथक
वस्तुतः एक दिन पहले हृदय प्रकाश एकादश के सामने 44 रनों पर सिमट जाने वाली लालजी एकादश के कप्तान चंद्र प्रकाश ने आज अपने स्पोर्ट्स कॉलेज के दिनों की तनिक चमक दिखाई। इस क्रम में पांचवें क्रम पर उतरने के साथ उन्होंने नाबाद 30 रनों (20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की आक्रामक पारी खेलते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया। बाद में उन्होंने 20 रन पर तीन विकेट भी निकाले। लेकिन उनका यह बहुमुखी प्रदर्शन पंकज के आगे निरर्थक साबित हुआ।
अजीत व देवेश के बीच 45 रनों की भागीदारी
लालजी एकादश की पारी में चंद्र प्रकाश के अलावा अजीत (20 रन, 26 गेंद, दो चौके) व देवेश (14 रन, 42 गेंद, एक चौका) ने दूसरे विकेट पर 45 रनों की साझेदारी की। पंकज के अलावा कप्तान संतोष सिंह, अभिषेक मिश्रा, रवीश व आशीष शुक्ला को भी एक-एक सफलता मिली।
ओपनर पंकज व वरुण ने दूसरे विकेट पर जोड़े 45 रन
लक्ष्य का पीछा करते वक्त ओपनर पंकज ने वरुण (14 रन, 116 गेंद, दो चौके) संग दूसरे विकेट पर 45 रनों की साझेदारी की और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से टीम को स्कोर 92 रनों तक पहुंचाया। उसके बाद अभिषेक मिश्रा (नाबाद 12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने अनुराग शुक्ला (नाबाद एक रन) के साथ मिलकर दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई। इस जीत में श्रीमान अतिरिक्त का भी 38 रनों का अंशदान रहा। चंद्र प्रकाश के अलावा अजीत सिंह ने 20 पर दो विकेट लिए जबकि ऐश्वर्य को एक सफलता मिली।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आयोजित आनंद चंदोला खेल महोत्सव की क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि समाजसेवी अवधेश पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में अम्पायरिंग मनोहर तथा कृष्णा तिवारी ने की और नंद किशोर यादव स्कोरर रहे।
शनिवार का मैच : पराड़कर एकादश बनाम ईश्वरदेव मिश्र एकादश (ग्रुप ए, पूर्वाह्न 10.30 बजे)।
