पाक पीएम इमरान ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक, बोले – उनके गानों से सुकून मिलता था
नई दिल्ली, 6 फरवरी। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन की खबर आने के बाद देश सहित पूरी दुनिया से शोक संदेश आ रहे हैं। इसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान भी शामिल है। इस क्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं उनकी कैबिनेट के साथियों ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि हिन्दी मराठी, तमिल, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में 25 हजार से अधिक गाने गा चुकीं लता मंगेशकर का निधन रविवार सुबह मायनगरी के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। शाम को मुंबई के ही शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
With the death of Lata Mangeshkar the subcontinent has lost one of the truly great singers the world has known. Listening to her songs has given so much pleasure to so many people all over the world.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 6, 2022
इमरान खान ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘लता मंगेशकर की मृत्यु के साथ, उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है, जिन्हें दुनिया जानती है। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया के बहुत से लोगों को सुकून मिलता है।’
A legend is no more, #LataMangeshkar was a melodious queen who ruled the world of music for decades she was uncrowned queen of music her voice shall keep ruling the Hearts of people for all times to come #RIPLataMangeshker
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 6, 2022
‘वह सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया‘
इमरान खान के अलावा उनकी सरकार के मंत्री फवाद हुसैन ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘एक महान शख्सियत नहीं रहीं। लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया। संगीत जगत में उनके जैसा कोई न था। उनकी आवाज आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी।’
लेखक पालिजो ने लिखा – पूरा पाकिस्तान आपके निधन पर शोक मना रहा है
वहीं, पाकिस्तान के कौमी आवामी तहरीक (क्यूएटी) के अध्यक्ष और लेखक अयाज लतीफ पालिजो ने लता मंगेशकर का एक गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘लता जी आप हमारी आवाज थीं। आप इस उपमहाद्वीप का हृदय थीं। पूरा पाकिस्तान आपके निधन पर शोक मना रहा है।’
Lata ji, you were our voice, you were the heart of subcontinet. Entire Pakistan mourns on your departure.#LataMangeshkar pic.twitter.com/J8vmEv9f23
— Ayaz Latif Palijo (@AyazLatifPalijo) February 6, 2022
लता मंगेशकर के निधन पर कई पाकिस्तानी आम यूजर्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया। सैमा खातरी ना की यूजर ने लिखा, ‘सच में लता जी के निधन के बारे में जानकर दुखी हूं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ऐसी आवाज जिसका कोई डुप्लीकेट नहीं हो सकता।