पाकिस्तान : इस्लामाबाद की रैली में गरजे पीएम इमरान खान – ‘नहीं दूंगा इस्तीफा, 5 साल का कार्यकाल पूरा करूंगा’
इस्लामाबाद, 27 मार्च। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को इस्लामाबाद में आहूत अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए साफ किया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा करेंगे।
दरअसल, पीएम इमरान खान इस रैली के जरिए पाकिस्तानी आवाम को यह बताना चाहते थे कि भले ही उनके सामने सियासी संकट क्यों न बना हो, लेकिन आवाम उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। वह इस्तीफा नहीं देंगे।
‘सारा मुल्क देखेगा कि इतिहास में सबसे ज्यादा गरीबी हमने दूर की‘
इमरान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम पांच साल पूरा करेंगे, तो सारा मुल्क देखेगा कि कभी इतिहास में दूसरी किसी सरकार ने उतनी गरीबी कम नहीं की, जितनी हमने की। मैं 25 साल पहले राजनीति में एक ही चीज के लिए आया था और वो ये थी कि पाकिस्तान जिस नजरिए के साथ बनाया गया था, उसे आगे बढ़ा सकूं। जो काम हमने तीन साल में किए हैं, वैसे काम हमसे पहले किसी ने नहीं किए थे।’
“For the first time common man is able to get loans from the banks”-@ImranKhanPTI #IamImranKhan pic.twitter.com/DMtnS3ZkqD
— PTI (@PTIofficial) March 27, 2022
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘जिन लोगों के पास कभी भी पैसा नहीं था अपना घर खरीदने के लिए, हमने पहली दफा बैकों से मिलके 30 अरब रुपये की उन्हें सब्सिडी दी। आज पहली दफा बैंक छोटे लोगों को कर्जे दे रहे हैं। लोग जो किराये के मकान में रह रहे थे, वो अब बैंकों को किराया किस्त के रूप में देंगे और उनका अपना घर हो जाएगा।’
अविश्वास प्रस्ताव पर कल हो सकती है वोटिंग
गौरतलब है कि इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है, जिसपर सोमवार को वोटिंग की तारीख तय की गई है। इमरान खान गठबंधन सरकार चला रहे हैं। हालांकि न सिर्फ उनकी सहयोगी पार्टियां उनसे किनारा कर रही हैं बल्कि उनकी पार्टी के ही करीब दो दर्जन सांसद उनके खिलाफ बगावत कर रहे हैं। ऐसे में 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में उनके 155 सदस्य हैं और सरकार में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी।