1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तानी मीडिया की पीएम शहबाज शरीफ को सलाह – ‘भारत से रिश्ते सुधारें, तभी होगा बेड़ा पार’
पाकिस्तानी मीडिया की पीएम शहबाज शरीफ को सलाह – ‘भारत से रिश्ते सुधारें, तभी होगा बेड़ा पार’

पाकिस्तानी मीडिया की पीएम शहबाज शरीफ को सलाह – ‘भारत से रिश्ते सुधारें, तभी होगा बेड़ा पार’

0
Social Share

नई दिल्ली, 21 मार्च। आर्थिक बदहाली का दंश झेल रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब यह बात उठने लगी है कि हुक्मरानों के पुराने स्टैंड से यू-टर्न लेते हुए भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने का समय आ गया है।

पाकिस्तानी मीडिया में उठी ये मांग भारतीय उप उच्चायुक्त सुरेश कुमार के उस बयान के बाद आई है, जिन्होंने पिछले हफ्ते लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में सुझाव दिया था कि दशकों पुराने पाकिस्तान-भारत विवाद को हल करने के लिए दोनों देशों को गहरे और स्थायी आर्थिक संबंधों को फिर से बहाल करना चाहिए।

पाकिस्तान के मशहूर अखबार ‘डॉन’ के अनुसार सुरेश कुमार ने कहा, ‘भारत, पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहता है क्योंकि हम अपना भूगोल नहीं बदल सकते।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरेश कुमार ने दोनों देशों से व्यापार संबंधों को सामान्य करने का भी आह्वान किया।

जहरीली बयानबाजी के दौर को विदा करने का वक्त, जो पिछले वर्षों में देखा गया

इसी आह्वान के आधार पर अखबार के संपादकीय में कहा गया है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है कि लाहौर चैंबर ने अपने समारोह में एक भारतीय अधिकारी को आमंत्रित किया और नई दिल्ली के प्रतिनिधि ने संबंधों को सुधारने की बात कही। अखबार ने लिखा है कि यह जहरीली बयानबाजी के दौर को विदा करने का वक्त है, जो पिछले कुछ वर्षों में देखा गया था। खासकर, 2019 में पाक अधिकृत कश्मीर में हुई घटनाओं के बाद से दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हुए और व्यापारिक संबंध भी खत्म कर दिए गए थे।

संपादकीय में कहा गया है कि इस समय यह एक असंभावित विकल्प की तरह लग सकता है, लेकिन वर्तमान में उदासीन द्विपक्षीय संबंधों को देखते हुए, अगर व्यापार संबंधों को फिर से बहाल कर दिया जाय तो पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली से उपजे बुरे दिन दूर हो सकते हैं।

अखबार ने यह भी लिखा है कि दोनों देशों के बेहतर व्यापार संबंधों से उपमहाद्वीप में अधिक अनुकूल माहौल बन सकता है। संपादकीय में ये भी कहा गया है कि हमारे पड़ोस में भारत और अन्य राज्यों के साथ व्यापार, वास्तव में व्यापक एशियाई क्षेत्र में एक भू-आर्थिक समझ को बहाल करता है, जो पाकिस्तान के लिए हितकर है।

भारत के साथ वर्तमान में सुस्त पड़े संबंधों में सुधार कर गरमाहट लाने की जरूरत

पाक मीडिया में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान के प्रमुख पश्चिमी व्यापारिक भागीदारों – अमेरिका और यूरोपीय संघ – की अर्थव्यवस्था धीमी होती दिख रही है, इसलिए यह जरूरी है कि क्षेत्रीय व्यापारिक भागीदारों के साथ वर्तमान में सुस्त पड़े संबंधों में सुधार कर गरमाहट लाई जाए। संपादकीय में पूर्व आर्मी चीफ जनरल बाजवा के उन प्रयासों का भी जिक्र किया गया है, जिसके तहत वह भारत से अच्छे रिश्ते बनाने के पक्षधर रहे थे और उस दिशा में कई कोशिशें की थीं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code