1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. थर-थर कांपेगा पाकिस्तान! भारत ने रेल से कर दिया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, 2000 KM की है रेंज
थर-थर कांपेगा पाकिस्तान! भारत ने रेल से कर दिया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, 2000 KM की है रेंज

थर-थर कांपेगा पाकिस्तान! भारत ने रेल से कर दिया अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण, 2000 KM की है रेंज

0
Social Share

नई दिल्ली, 25 सितंबर। भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण में खास बात ये है कि मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से लॉन्च किया गया है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस मिसाइल टेस्ट के बारे में जानकारी दी है और परीक्षण का वीडियो भी शेयर किया है।

रेल लॉन्चर से पहला प्रक्षेपण- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने मिसाइल टेस्ट के बारे में बताया है कि ये विशेष रूप से डिजाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण है। ये बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता रखता है। इसकी मदद से उपयोगकर्ता को देश भर में गतिशीलता प्राप्त होती है और कम विजिबिलिटी के साथ कम प्रतिक्रिया समय में मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा मिलती है।

क्यों खास है ये परीक्षण?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO, सामरिक बल कमान (SFC) और सशस्त्र बलों को बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने बताया है कि इस सफल परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम विकसित करने की क्षमता है।

क्या है अग्नि-प्राइम मिसाइल की खूबियां?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है कि अग्नि-प्राइम उन्नत पीढ़ी की मिसाइल है जो कि 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिजाइन की गई है। इस मिसाइल को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। अग्नि प्राइम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से डिजाइन और विकसित किया गया है। ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। नयी पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम हाई लेवल की सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है।

भारत की अन्य घातक मिसाइलें

आपको बता दें कि भारत के पास अग्नि-1 से लेकर अग्नि- 5 तक की भी मिसाइलें मौजूद हैं। अग्नि-1 से अग्नि-4 तक, मिसाइलों की रेंज 700 किमी से लेकर 3,500 किमी तक है। वहीं, अग्नि-5 की रेंज 5000 किलोमीटर तक की है। इसकी जद में चीन का सुदूर उत्तर क्षेत्र और यूरोप के कुछ क्षेत्र सहित एशिया आता है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code