भारत को ICC महिला टी20 विश्व कप से बाहर करने के लिए पाकिस्तानी टीम ने छोड़े 8 कैच, वीडियो वायरल
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में सोमवार की रात पाकिस्तानी टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए का अंतिम मैच खेल रही थी, तब इन दोनों के अलावा भारतीय टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश भी इसी मुकाबले के परिणाम पर निर्भर था।
हरमनप्रीत कौर एंड कम्पनी चाहती थी कि पाकिस्तान इस मैच में जीत हासिल करे, तभी सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए इन तीनों टीमों का नेट रन रेट देखा था, जिसमें भारत ऊपर था। लेकिन न्यूजीलैंड टीम का जीत हासिल करते ही अंतिम चार में प्रवेश सुनिश्चित था।
फिलहाल पाकिस्तान ने मैच में खराब फील्डिंग का प्रदर्शन किया, जिसके परिणामस्वरूप उसे 54 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस करारी हार का नुकसान भारतीय टीम को भी उठाना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दरअसल, पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 110 पर रोक दिया, जो की एक मामूली स्कोर था। लेकिन फील्डिंग करते समय उन्होंने आठ कैच ड्रॉप किए और दो रन आउट भी मिस किए। उनमें से चार कैच कप्तान फातिमा सना ने छोड़े। टीम ने 4.2, 5.2, 7.3, 15.5, 17.2, 19.1, 19.3 और 19.5 ओवरों में कैच छोड़े। फिर 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी खराब रही और पूरी टीम मात्र 56 रनों पर ढेर हो गई, जो टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ।
Pakistan dropped 8 catches against New Zealand. 🤯pic.twitter.com/kW53N2A31t
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2024
पाकिस्तानी कप्तान सना ने कहा – फील्डिंग में सुधार की जरूरत
पाकिस्तान की कप्तान फातमा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि टीम की फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हम गेंदबाजी में अच्छे थे, लेकिन हमें अपनी फील्डिंग और बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थे और सीनियर खिलाड़ियों को इस तरह के मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। गेंदबाजी के तौर पर हम अच्छे थे, लेकिन हमें बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, अन्यथा हम महिला क्रिकेट में टिक नहीं पाएंगे।’
प्रशंसकों ने पाकिस्तान पर लगाया जान बूझकर मैच हारने का आरोप
मैच में पाकिस्तानी फील्डरों द्वारा आठ कैच छोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजेंस कमेंट करके पाकिस्तान पर जानबूझकर मैच हारने का आरोप लगा रहे हैं, ताकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में न पहुंच सके।
Trans-Tasman rivals heading to the #T20WorldCup semi-finals as Group A concludes in UAE 🏏
More 👉 https://t.co/Kg0v9i8P3g#WhateverItTakes pic.twitter.com/DIRa13LqEu
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2024
ग्रुप बी से सेमीफाइनलिस्ट का फैसला आज
खैर, लीग चरण की समाप्ति पर गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की टीेमें ग्रुप ए में पहले दो स्थानों पर रहते हुए अंतिम चार में पहुंचीं। उधर ग्रुप बी में इंग्लैंड व गत उपजेता दक्षिण अफ्रीका छह-छह अंक लेकर पहले दो स्थानों पर हैं। आज शाम इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले अंतिम लीग मैच से इस ग्रुप की सेमीफाइनिस्ट का फैसला होगा। यदि इंंग्लैंड जीता तो वह दक्षिण अफ्रीका के साथ अंतिम चार में पहुंच जाएगा। लेकिन यदि वेस्टइंडीज जीता तो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष दो टीमे सेमीफाइनल लाइनअप तय करेंगी। दुबई व शारजाह में क्रमशः 17 व 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल खेले जाने हैं जबकि 20 अक्टूबर को दुबई फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा।