एशिया कप क्रिकेट : पाकिस्तान की यूएई पर 41 रनों से आसान जीत, रविवार को सुपर 4 में भारत से होगी भिड़ंत
दुबई, 17 सितम्बर। पाकिस्तान ने बुधवार को यहां एशिया कप के ‘करो या मरो’ के ग्रुप ए मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम को नाटकीय अंदाज में ध्वस्त करते हुए 14 गेंदों के शेष रहते 41 रनों की आसान जीत दर्ज करने के साथ सुपर 4 में जगह बना ली, जहां रविवार (21 सितम्बर) को उसका प्रतियोगिता के दौरान दूसरी बाह भारत से सामना होगा।
एक घंटा विलंब से शुरू हुआ था मैच
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच एक घंटा विलंब से शुरू हुआ क्योंकि पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने से पैदा हुए विवाद के बाद पाकिस्तान ने मैच से हटने की धमकी दी थी, और काफी नाटक-नौटकी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद सलमान आगा की टीम मैच के लिए मैदान पर उतरी।
पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने जमाया पचासा
फिलहाल पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सीनियर खिलाड़ी फखर जमां (50 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के अर्धशतक व पुछल्ले शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 29 रन, 14 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के तेज प्रहारों से नौ विकेट पर 146 रन बनाए थे। जवाब में यूएई की टीम 17.4 ओवरों में 105 रनों पर सीमित हो गई।
नाटकीय अंदाज में बिखरे मेजबान, 20 रनों पर लौटे अंतिम 7 बल्लेबाज
यूएई का स्कोर एक समय 13.5 ओवरों में तीन विकेट पर 85 रन था। टीम के सर्वोच्च स्कोरर राहुल चोपड़ा (35 रन, 35 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व ध्रुव पाराशर (20 रन, 23 गेंद, एक चौका) क्रीज पर थे और उस समय मेजबानों को 37 गेंदों पर 62 रनों की दरकार थी।
लेकिन पाकिस्तानी आक्रमण अचानक आक्रामक हो उठा और यूएई के अंतिम सात बल्लेबाज सिर्फ 23 गेंदों के अंतराल व 20 रनों की वृद्धि पर लौट गए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शाहिन अफरीदी, हारिस रउफ व अबरार अहमद न आपस में छह विकेट बांटे। 18वें ओवर में रउफ की पहली चार गेंदों पर ही अंतिम तीन विकेट गिरे, जिनमें दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
फखर व सलमान के बीच अर्धशतकीय भागीदारी
इसके पूर्व पाकिस्तान का शीर्ष क्रम एक बार फिर विफल रहा और तीसरे ओवर में नौ रनों के भीतर दोनों ओपनर लौट गए। हालांकि तीसरे क्रम पर उतरे फखर जमां ने दल को सहारा दिया और कप्तान सलमान आगा (20 रन, 27गेंद, दो चौके) के साथ उन्होंने 61 रनों की भागीदारी की।
बाद में मोहम्मद हारिस (18 रन, 14 गेंद, तीन चौके) और शाहीन शाह अफरीदी ने टीम को डेढ़ सौ के लपेटे में पहुंचाया। तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने 18 रन देकर चार विकेट निकाले जबकि लुधियाना में जन्मे वामहस्त स्पिनर सिमरनजीत सिंह ने 26 रन पर तीन विकेट हासिल किए। दोनों का यूएई के लिए किसी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था।

अफगानिस्तान व श्रीलंका के बीच ग्रुप बी का अहम मैच आज
भारत की बात करें तो शुक्रवार को ओमान के साथ प्रसतावित लीग चरण के बचे मैच से पहले ही वह चार अंक बटोरकर सुपर 4 में प्रवेश कर चुका है। पाकिस्तान तीनों मैच खेलकर चार अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। उधर ग्रुप बी में श्रीलंका व बांग्लादेश के चार-चार अंक हैं जबकि अफगानिस्तान के खाते में दो अंक हैं। गुरुवार को खेला जाने वाला अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच इस ग्रुप से सुपर-4 का टिकट पाने वाली दोनों टीमों का फैसला करेगा।
