ICC अंडर19 विश्व कप : रोमांचक संघर्ष में पाकिस्तान एक विकेट से परास्त, ऑस्ट्रेलिया देगा भारत को खिताबी चुनौती
बेनोनी, 8 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर ICC अंडर19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Australia overcome Pakistan to book a place in the #U19WorldCup 2024 final against India 👊#AUSvPAK pic.twitter.com/TsIHeF4OrP
— ICC (@ICC) February 8, 2024
रविवार को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब रविवार को इसी मैदान पर गत चैम्पियन भारत को खिताबी चुनौती देगी। पांच बार के विजेता भारत ने दो दिन पूर्व मेजबान दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर कुल नौवीं बार व लगातार पांचवीं बार फाइनल खेलने का हक पाया था।
Pakistan fought back but Australia held their nerve to secure a thrilling one-wicket win and stormed into the #U19WorldCup 2024 Final 💪
Match Highlights 🎥 pic.twitter.com/yvTUH97IdH
— ICC (@ICC) February 8, 2024
अजान अवैस व अराफात के अर्धशतक के बावजूद 179 तक पहुंच सका पाकिस्तान
विलोमूर पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 48.5 ओवरों में 179 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवरों में नौ विकेट पर 181 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल की।
The highs and lows of a close semi-final 😄😢#U19WorldCup | #AUSvPAK pic.twitter.com/Skh3RbGqKP
— ICC (@ICC) February 8, 2024
पेसर टॉम स्ट्रेकर ने 24 रन देकर झटके 6 विकेट
वस्तुतः पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, जो 28 ओवरों में पांच विकेट खोकर बोर्ड पर सिर्फ 79 रन टांग सका था। गनीमत रही कि अजान अवैस (52 रन, 91 गेंद, तीन चौके) और अराफात मिन्हास (52 रन, 61 गेंद, नौ चौके) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर पाकिस्तान को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी 54 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मीडियम पेसर टॉम स्ट्रेकर ने 24 रन देकर सबसे अधिक छह विकेट चटकाए।
Tom Straker's 6/24 helped Australia win an intense encounter against Pakistan ⚡
He's the @aramco #POTM 🎉#AUSvPAK pic.twitter.com/fioC48p0DN
— ICC (@ICC) February 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने 164 पर गंवा दिए थे 9 विकेट, मैकमिलन ने पलटी बाजी
जवाबी काररवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओपनर हैरी डिक्सन (50 रन, 75 गेंद, पांच चौके) व ओलिवर पीक (49 रन, 75 गेंद, तीन चौके) के प्रयासों के बावजूद 164 रनों पर नौ विकेट गंवा दिए थे। उसे 24 गेंदों पर जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। यहीं से सांसें रोक देने वाला रोमांच शुरू हुआ।
View this post on Instagram
फिलहाल राफ मैकमिलन ने नाबाद 19 रन (29 गेंद, दो चौके) बनाकर पूरी बाजी ही पलट दी। मैकमिलन के साथ कैलम विडलर नौ गेंदों पर दो रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तानी पेसर अली रजा ने 34 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर अराफात मिन्हास को दो विकेट मिले।