पाकिस्तान : अपदस्थ पीएम इमरान खान ने चुनाव की घोषणा नहीं होने पर गृहयुद्ध की चेतावनी दी
इस्लामाबाद, 2 जून। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगाह किया है कि अगर नए सिरे से चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो देश में गृहयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
चुनाव की मांग को लेकर जल्द निकालेंगे एक और मार्च
समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी पार्टी द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चुनाव की मांग को लेकर एक और मार्च निकालने की जल्द घोषणा करेंगे।
नेशनल असेंबली में लौटने का कोई सवाल ही नहीं उठता
इमरान ने आगाह किया, ‘हम देखेंगे कि क्या वे हमें कानूनी और संवैधानिक तरीकों से चुनाव कराने की अनुमति देते हैं या नहीं। ऐसा नहीं हुआ तो देश में गृहयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली में लौटने का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि ऐसा करने का मतलब होगा कि उन्होंने उस साजिश को स्वीकार कर लिया है, जिसके तहत उनकी सरकार को सत्ता से बाहर किया गया।
गौरतलब है कि खान को पिछले महीने विपक्षी पार्टियों ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था। हालांकि, उन्होंने इसे अस्वीकार करते हुए उनकी सरकार की बेदखली में अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाया था।
मौजूदा गठबंधन सरकार ‘आयातित‘ है और देशवासियों को चाहिए एक सच्चा प्रतिनिधि
इसके बाद से ही खान नए सिरे चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके शब्दों में, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा गठबंधन सरकार ‘आयातित’ है और पाकिस्तानी लोगों को एक सच्चा प्रतिनिधि चाहिए।
‘मेरी सरकार कमजोर थी, जिसे हर तरफ से ब्लैकमेल किया जा रहा था’
हालांकि इमरान खान ने देश की शक्तिशाली सेना पर हमला करते हुए यह स्वीकार किया है कि उनकी सरकार एक कमजोर सरकार थी, जिसे हर तरफ से ब्लैकमेल किया जाता था। उन्होंने कहा कि सत्ता की बागडोर उनके हाथ में नहीं थी और सभी को पता था कि वह किसके पास है।