1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान: बलूच लड़ाकों का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, BLA ने 29 जवानों को मारने का किया दावा
पाकिस्तान: बलूच लड़ाकों का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, BLA ने 29 जवानों को मारने का किया दावा

पाकिस्तान: बलूच लड़ाकों का पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, BLA ने 29 जवानों को मारने का किया दावा

0
Social Share

इस्लामाबाद, 17 जुलाई। पाकिस्तान में एक बार फिर हालात खराब होते नजर आ रहे हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने कलात और क्वेटा में पाकिस्तान के 29 जवानों को मार गिराया है। बीएलए ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग को जारी रखेगी।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना पर हमले के बाद बयान जारी किया है। उसने कहा, क्वेटा में बीएलए की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी जवानों को ले जा रही बस को आईईडी से निशाना बनाया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह अपनी इकाई ZIRAB के खुफिया इनपुट के बाद किया है। ZIRAB पाक सेना को ले जा रही बस पर लगातार नजर बनाए हुए थी। बस कराची से क्वेटा जा रही थी।

BLA ने क्वेटा के हजारी गांजी में भी किया अटैक

पाक जवानों को ले जा रही बस में कव्वाली गायक भी थे। बीएलए ने इस पर कहा कि कव्वाली गायक को निशाना बनाना उनका मकसद नहीं था, इसलिए उन्हें कुछ नहीं किया गया। बीएलए ने इससे पहले भी पाकिस्तान में कई बार हमला किया है। उसने क्वेटा के हजारी गांजी इलाके में हाल ही में आईईडी से अटैक किया। इस हमले में पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए। अहम बात यह है कि इस अटैक में भी पाक सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत – बलूच आर्मी

बलूच आर्मी ने पाक में हुए हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे सेना के खिलाफ जंग को जारी रखेंगे। उनका कहना है कि जब तक बलूचिस्तान को आजाद नहीं किया जाता तब तक पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी। बलूच लड़ाकों ने इससे ठीक पहले 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था। इसमें करीब 440 यात्री सवार थे। इस हाईजैक में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code