ओवैसी का प्रहार – आतंकवादियों को प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियार देकर मानवता के लिए खतरा बन गया है पाकिस्तान
नई दिल्ली, 17 मई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर प्रहार करते हुए कहा है कि आतंकवादियों को प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियार देकर वह मानवता के लिए खतरा बन गया है।
पाकिस्तान खुद को सभी मुसलमानों का रक्षक बताता है, लेकिन यह ‘बकवास’ है
असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा कि जब वह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करेंगे तो विदेशी सरकारों को पाकिस्तान के इरादों के बारे में बताएंगे। पाकिस्तान खुद को इस्लाम और सभी मुसलमानों का रक्षक बताता है, लेकिन यह ‘बकवास’ है। भारत में भी 20 करोड़ मुसलमान हैं और वे पाकिस्तान की हरकतों की निंदा करते हैं।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर जाएंगे ओवैसी
दरअसल, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए भाजपा सहित विभिन्न दलों के सांसदों की अगुआई में सात प्रतिनिधिमंडलों को विदेशी दौरों पर भेजने की योजना बनाई है। इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले सांसदों में चार सत्तारूढ़ एनडीए से हैं जबकि तीन विपक्षी दलों से हैं।
इनमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा के रवि शंकर प्रसाद, जेडीयू के संजय कुमार झा, भाजपा के बैजयंत पांडा, डीएमके की कनिमोई करुणानिधि, एनसीपीएसपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे। प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल 23 मई से 10 दिनों तक लगभग पांच देशों का दौरा करेगा। ओवैसी इन सात प्रतिनिधिमंडलों में किसी एक के साथ विदेश दौरे पर जाएंगे और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की पोल खोलेंगे।
भारत सरकार पाकिस्तान का मुकाबला करे, लेकिन कश्मीरियों को भी अपनाए
अब ओवैसी ने विदेश दौरे से पहले ही पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए कहा कि वह 1948 से ही भारत को अस्थिर करने का काम कर रहा है, वे इस संबंध में काम करना जारी रखेंगे, वे रुकने वाले नहीं हैं। ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान का मुकाबला करना ही चाहिए, लेकिन कश्मीरियों को भी अपनाना चाहिए।
पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास
एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है। सरकार द्वारा कई देशों के दौरे पर भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य के तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके संदेश का मूल मंत्र होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा लंबे समय से निर्दोष नागरिकों की हत्या के बारे में दुनिया को बताना होगा।
भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला है
उन्होंने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला है। हम सभी ने जिया-उल-हक के समय से लोगों का कत्लेआम देखा है।’ हालांकि, ओवैसी ने कहा कि सरकार ने अभी तक उन्हें कूटनीतिक मुहिम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। फिलहाल भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान द्वारा खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश करने पर उसे आड़े हाथों लेना जरूरी है। यह बकवास है। भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं। यह भी बताना जरूरी है।
भारत को पाकिस्तान की चाल बहुत पहले ही समझ लेनी चाहिए थी
ओवैसी ने कहा कि भारत को अस्थिर करना, सांप्रदायिक विभाजन को उकसाना और देश के आर्थिक उत्थान को रोकना पाकिस्तान की अलिखित विचारधारा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा से पाकिस्तानी ‘डीप स्टेट’ और उसकी सेना का मकसद रहा है। भारत को पाकिस्तान की चाल बहुत पहले ही समझ लेनी चाहिए थी। जब उसने 1947 में अपनी आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में कबायली घुसपैठियों को भेजा था। वे यह तमाशा तब से कर रहे हैं। वे कल भी ऐसा करते रहेंगे और रुकने वाले नहीं हैं। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का धैर्य जवाब दे गया।’
