1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. न्याय यात्रा के समापन पर I.N.D.I.A. की मेगा रैली में भाजपा पर बरसे विपक्षी नेता, उठा इलेक्टोरल बॉन्ड व EVM का मुद्दा
न्याय यात्रा के समापन पर I.N.D.I.A. की मेगा रैली में भाजपा पर बरसे विपक्षी नेता, उठा इलेक्टोरल बॉन्ड व EVM का मुद्दा

न्याय यात्रा के समापन पर I.N.D.I.A. की मेगा रैली में भाजपा पर बरसे विपक्षी नेता, उठा इलेक्टोरल बॉन्ड व EVM का मुद्दा

0
Social Share

मुंबई, 17 मार्च। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में 63 दिवसीय ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन अवसर पर रविवार की शाम यहां शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मेगा रैली आयोजित की गई। इस दौरान गठबंधन दलों के सभी प्रमुख नेता सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर बरसे और इलेक्टोरल बॉन्ड व EVM का मुख्य मुद्दा बनाकर निशाना साधा।

अगर भारत मोहब्बतका देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही?

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का कोई आधार होना चाहिए। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है।’ इस अवसर पर अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। इसी क्रम में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इलेक्टोरल बॉन्ड को मुद्दा बनाया तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक फारूक अब्दुल्ला ने EVM को लेकर सवाल उठाए।

स्टालिन बोले – इलेक्टोरल बॉन्ड भाजपा का सफेदपोश भ्रष्टाचार

एमके स्टालिन ने कहा, “इलेक्टोरल बॉन्ड भाजपा का सफेदपोश भ्रष्टाचार है। मैं अपने प्रिय मित्र राहुल गांधी के साथ सभी का स्वागत करता हूं। मैं यहां अपने भाई राहुल गांधी को शुभकामनाएं देने आया हूं। I.N.D.I.A. गठबंधन बनेगा। ये भारत के लिए है। भारत को अब इसी एकता की जरूरत है। मुद्दे और एजेंडे नकली प्रचार हैं, विदेशी कारण हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन को बदनाम करने के लिए प्रधानमंत्री इतने नीचे गिर गए। इलेक्टोरल बांड भाजपा के भ्रष्टाचार को साबित करता है। चुनाव की घोषणा हो गई है, हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को हराना है। भाजपा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मैं भारत को बचाने के लिए आप सभी का आह्वान करता हूं, वनक्कम..”

 

हमें आज के भारत को बचाना है : फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं इस जगह को सलाम करता हूं, जिसने इतने सारे सेनानी दिए।’ उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा, ‘उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की। उन्होंने असली भारत को देखा। हमें इस भारत को बचाना है, चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई सभी भारतीय हैं।’

ये लोग मशीन चोर हैं, मशीन पर नजर रखना वोट कहां जा रहा है…

एनसी प्रमुख ने इसके साथ ही EVM को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग मशीन चोर हैं। कृपया मशीन पर नजर रखें कि आपका वोट कहां जा रहा है या किसी और को वोट जा रहा है। जब हमारा I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में आएगा तो यह मशीन चली जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा। बहुत सारी चुनौतियां हैं। हमें आज के भारत को बचाना है।’

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है? चुनावों के कारण उन्होंने इसे केवल दो रुपये कम कर दिया। चुनाव की वजह से सिलेंडर के दाम कम किए गए। कीमत के बारे में अपनी बहनों और माताओं से पूछें। आज समय है कि हम एकजुट हों और संविधान बचाएं।’

सौरभ भारद्वाज ने कहा – देखो आज हम सब एक साथ हैं

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘देखो आज हम सब एक साथ हैं। यहां मंच पर ये नेता जेल जाने से नहीं डरते। ईवीएम सेट हो गई है। अगर ईवीएम से दस फीसदी वोट बढ़ेंगे तो आपको 20 फीसदी ज्यादा वोट लेकर आना होगा। बाद में हम ईवीएम खत्म कर देंगे। हमें अपने परिवार के सदस्यों को यूट्यूब देखना सिखाना होगा।’

तेजस्वी ने पूछा – क्या हमारे चाचा की गारंटी लेंगे पीएम मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान हाल ही में बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘लालू जी अभी भी मोदी जी का इलाज करने के लिए तैयार हैं। ये लोग गोबर को भी हलवे की तरह परोस देंगे। इन्होंने बिहार में हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को हाईजैक कर लिया। मोदी जी सबको गारंटी देते हैं, क्या हमारे चाचा की गारंटी देंगे कि वो पलटेंगे या नहीं।’

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी बधाई

इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर न्याय यात्रा के समापन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “मुंबई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के लिए बधाई! चुनाव की अकस्मात घोषणा की वजह से व्यस्तता के कारण हम इसके लिए यहीं से ये Sलान करते हैं कि देश की एकता और तरक़्क़ी चाहने वाले हम सब एक सोच के देशप्रेमी दल, पूरी तरह से आपसी सहयोग और देश की सौहार्दप्रिय जनता के समर्थन से इस बार भाजपा को ऐतिहासिक रूप से पराजित करेंगे। भाजपा को हराएंगे, I.N.D.I.A. को जिताएंगे! भाजपा हारेगी, देशवासी जीतेंगे!’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code