1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A., महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया
कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A., महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया

कश्मीर में टूटा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A., महबूबा मुफ्ती ने लोकसभा की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया

0
Social Share

श्रीनगर, 3 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के अन्य दलों को धता बताते हुए बुधवार को एलान किया कि वह कश्मीर में तीन लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेंगी। विपक्षी ब्लॉक में हुए इस अलगाव के लिए महबूबा मुफ्की ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है।

पीडीपी चीफ ने उमर अब्दुल्ला को ठहराया जिम्मेदार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महबूबा ने सीटों के बंटवारे पर असहयोग के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक पार्टनर ने पीडीपी के पास अकेले चुनाव लड़ने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा है।

बोलीं – ‘हम नेशनल कॉन्फ्रेंस के कारण चुनाव में अकेले उतर रहे

महबूबा मुफ्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम नेशनल कॉन्फ्रेंस के कारण चुनाव में अकेले उतर रहे हैं औऱ पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला करेगा।’ यह घोषणा नेशनल कॉन्फ्रेंस की उस घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उसने कहा था कि वह कश्मीर की सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। I.N.D.I.A. ब्लॉक के सीट-बंटवारे समझौते के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू में कांग्रेस के लिए दो सीटें छोड़ी थीं।

पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने दावा किया कि केंद्र द्वारा 2019 में पूर्ववर्ती राज्य का विशेष दर्जा रद करने के बाद एकजुट रहना समय की मांग थी, लेकिन मौजूदा नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व का रवैया निराशाजनक और आहत करने वाला था। उन्होंने कहा, ‘जब मुंबई में गठबंधन की बैठक हुई, तो मैंने वहां कहा था कि चूंकि नेशनल कॉन्फ्रेस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे और न्याय करेंगे। उन्होंने अपने हितों को प्रमुखता देते हुए कश्मीर में सभी तीन सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का फैसला लिया।’

महबूबा ने कहा, ‘उमर ने जिस तरह से बात की, वह बहुत निराशाजनक था। यह मेरा नहीं, बल्कि मेरे कार्यकर्ताओं का अपमान था। तो भला उस सूरत में मैं अपने कार्यकर्ताओं को कैसे कहूं नेशनल कॉन्फ्रेंस का सपोर्ट करने के लिए, यह आसान नहीं है। हम उम्मीदवार खड़े करेंगे और इसे लोगों पर छोड़ देंगे क्योंकि जनता से बेहतर जज कई नहीं होता।’

उमर अब्दुल्ला बोले – ‘मुफ्ती ने दरवाजा बंद कर दिया है तो यह हमारी गलती नहीं

वहीं पीडीपी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने कहा, ‘यदि पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही हैं तो शायद वह हमसे किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहती हैं। यदि उन्होंने सभी पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, तो यह उनकी पसंद है। हमने उनके फॉर्मूले के आधार पर कश्मीर में तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। यदि वह अपने उम्मीदवार उतार रही हैं, तब शायद वह विधानसभा चुनाव के लिए भी किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहतीं। हमने दरवाजा खुला रखा था, अब यदि उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया है तो यह हमारी गलती नहीं है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code