1. Home
  2. हिन्दी
  3. रक्षा
  4. संचालनात्मक स्तर की चर्चा के लिए नौसेना के कमांडर कोच्चि में
संचालनात्मक स्तर की चर्चा के लिए नौसेना के कमांडर कोच्चि में

संचालनात्मक स्तर की चर्चा के लिए नौसेना के कमांडर कोच्चि में

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने 27 – 30 अगस्त 2024 के दौरान कोच्चि में आयोजित भारतीय नौसेना के संचालनात्मक स्तर की चर्चा की अध्यक्षता की। भारतीय नौसेना, सहयोगी सेवाओं, एचक्यूआईडीएस तथा तटरक्षक बल के कमांडर-इन-चीफ एवं वरिष्ठ नेतृत्व ने इस चर्चा में भाग लिया।

चार-दिवसीय गहन विचार-विमर्श के दौरान, विभिन्न संचालनात्मक परिदृश्यों में तीनों सेनाओं के साथ तालमेल और तटरक्षक बल एवं अन्य समुद्री एजेंसियों के साथ समन्वय से संबंधित भारतीय नौसेना की संचालनात्मक अवधारणाओं व प्रतिक्रियाओं का गहराई से विश्लेषण किया गया।

चर्चा के दौरान युद्ध के तौर-तरीकों से जुड़े विकास, संयुक्त प्रयासों में अधिक तालमेल के लिए अपेक्षित क्षेत्रों की पहचान, तकनीकी सहायता से जुड़ी प्रमुख आवश्यकताओं, संचालन संबंधी लॉजिस्टिक्स और उभरती समुद्री चुनौतियों से निपटने हेतु जनशक्ति से संबंधित संसाधनों के अनुकूलन पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code