1. Home
  2. अपराध
  3. कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी : 50 हजार के ईनामी शुभम जायसवाल सहित 4 के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी : 50 हजार के ईनामी शुभम जायसवाल सहित 4 के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी : 50 हजार के ईनामी शुभम जायसवाल सहित 4 के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

0
Social Share

वाराणसी, 23 दिसम्बर। कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी की जांच को लेकर विधानसभा में जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच कमिश्नरेट पुलिस ने नेटवर्क के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल सहित चार आरोपितों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। यह नेटवर्क फर्जी फर्मों और बोगस ई-वे बिल के जरिए करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहा था।

लुकआउट सर्कुलर में शुभम के अलावा आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल के नाम शामिल हैं। शुभम रांची स्थित शैली ट्रेडर्स का मालिक है और विशेष जांच दल (SIT) की जांच में वह इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड पाया गया है। आकाश पाठक गोलघर मैदागिन का निवासी है और शुभम का करीबी सहयोगी तथा फाइनेंशियल लेन-देन संभालने वाला है। दिवेश जायसवाल डीएसए फार्मा का प्रोपराइटर है जबकि अमित जायसवाल काजीपुरा खुर्द का निवासी है।

एसआईटी की जांच में सामने आया है कि शुभम जायसवाल के निर्देशन में आरोपितों ने शहर के कई नवयुवकों के नाम पर फर्जी फर्में खुलवाईं। इन फर्मों के बैंक खाते, जीएसटी पंजीकरण और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में रखे गए। बोगस ई-वे बिल जनरेट कर कोडीनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी। फर्जी फर्मों के नाम पर इस्तेमाल होने वाले युवकों को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये दिए जाते थे।

वाराणसी के आदमपुर थानान्तर्गत  प्रहलाद घाट, कायस्थ टोला के मूल निवासी शुभम की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पहले ही 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा है। उसके अलावा 25 हजार रुपये ईनामी महेश सिंह भी इस मामले में फरार है। वह रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर का निवासी है।

वस्तुतः एसआईटी के रडार पर अन्य कारोबारी भी हैं। इनमें विशेश्वरगंज-औसानगंज निवासी मनोज यादव और उसका बेटा लक्ष्य यादव (मेसर्स सिंडिकेट), सूजाबाद निवासी राहुल यादव तथा खोजवा के घनश्याम और अंकुश सिंह शामिल हैं। पहले ही सूजाबाद स्थित गोदाम से मनोज यादव के यहां से 60 लाख रुपये मूल्य का कोडीन कफ सिरप बरामद हो चुका है।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि चारों मुख्य आरोपितों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। एसआईटी लगातार दबिश दे रही है और ड्रग विभाग के साथ समन्वय कर खरीद-बिक्री से जुड़े इनपुट जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है और जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां हो

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code