1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. विपक्षी गठबंधन को मिली शानदार सफलता पर राहुल गांधी ने कहा – I.N.D.I.A. ने देश को दिया एक नया विज़न
विपक्षी गठबंधन को मिली शानदार सफलता पर राहुल गांधी ने कहा – I.N.D.I.A. ने देश को दिया एक नया विज़न

विपक्षी गठबंधन को मिली शानदार सफलता पर राहुल गांधी ने कहा – I.N.D.I.A. ने देश को दिया एक नया विज़न

0
Social Share

नई दिल्‍ली, 4 जून। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की अगुआई वाले NDA ने बहुमत जरूर हासिल कर लिया है, लेकिन विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की सीटों में भी उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। चुनाव परिणाम के बाद इंडी गठबंधन के अन्य नेताओं की भांति पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी के चेहरे पर भी खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी।

राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘INDI एलायंस ने देश को एक नया विजन दे दिया है। इस गठबंधन और कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा था, बल्कि सीबीआई और ईडी के खिलाफ हम लड़े थे। इन सभी संस्थाओं को मोदी सरकार ने डराया और धमकाया।’

राहुल ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में हिन्दुस्तान की जनता थी, जो अपने संविधान के लिए खड़े होकर लड़ जाएगी। मुझे भरोसा था और यह सच साबित हुआ। बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को मैं दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है।’

उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने इस चुनाव में दो-तीन चीजें कीं। सबसे पहले हमने गठबंधन के साथियों का सम्‍मान किया। हमने जहां भी चुनाव लड़ा, हम एक होकर लड़े। अब I.N.D.I.A. ने एक नया विजन दे दिया है।’

‘भरोसा था कि जनता आगे आएगी

राहुल ने कहा, ‘जब इन्होंने हमारा बैंक एकाउंट सीज किया, मुख्यमंत्री को जेल भेजा, मुझे भरोसा था कि जनता आगे आएगी। संविधान को बचाने का कदम उठा लिया है। उन्‍होंने कहा कि हमने अपने सहयोगियों का सम्‍मान किया। सब साथ मिलकर लड़े। हमारा प्रदर्शन गरीबी और आरक्षण पर सरकार के रुख के खिलाफ रहा है।

कमजोर लोगों ने संविधान बचाया

उन्‍होंने कहा, ‘मैं सबको धन्यवाद दूंगा। संविधान को बचाने का काम सबसे गरीब लोगों ने किया है। आदिवासी और कमजोर लोगों ने संविधान को बचाया है। हम अपने सहयोगियों के साथ कल मीटिंग करेंगे और उसके बाद सरकार बनाने या दूसरे मुद्दे पर बात करेंगे। कल इंडी गठबंधन की मीटिंग में जो फैसला लिया जाएगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा।’

रायबरेली और वायनाड सीटों पर बड़े अंतर से जीते

उल्लेखनीय है कि राहुल ने वायनाड से जहां लगातार दूसरी बार जीत हासिल की वहीं अपनी मां सोनिया गांधी की परम्परागत सीट रायबरेली से भी बड़े अंतर से जीते। रायबरेली में राहुल ने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को जहां 3,90,030 मतों के अंतर  से हराया वहीं वायनाड में उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से मात दी।

रायबरेली का चुनाव परिणाम

वायनाड का चुनाव परिणाम

अमेठी का चुनाव परिणाम

दोनों सीटों से अपनी बड़ी जीत पर राहुल ने कहा, ‘मैं रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से जीता हूं। रायबरेली और वायनाड की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद।’ सीट छोड़ने के सवाल पर उन्‍होंने कहा, ‘मैं पूछूंगा और फिर फैसला करूंगा।’

‘यूपी की जनता ने तो कमाल ही कर दिया

अमेठी से भाजपा उम्‍मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी भी कांग्रेस परिवार के निष्ठावान कार्यकर्ता किशोरी लाल शर्मा से हार गई हैं। अमेठी में कांग्रेस की इस जीत पर राहुल ने कहा,’ किशोरीलालजी 40 साल से अमेठी से जुड़े हैं। उनकी जीत निश्चित थी। अच्छी जीत मिली है। मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। उत्तर प्रदेश की जनता को कहना चाहूंगा कि आपने कमाल कर दिया। आपने संविधान की रक्षा की है। इसमें मेरी बहन प्रियंका का भी काम है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code