श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी – ‘सनातन धर्म से ऊपर कुछ नहीं’
अयोध्या, 31 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 वर्ष के अथक संघर्ष के बाद अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर के निर्माण की तारीफ की। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार को यहां ‘प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी’ कार्यक्रम में सीएम योगी ने तीन महत्वपूर्ण तारीखों – 5 अगस्त 2020, 22 जनवरी 2024 और 25 नवम्बर 2025 पर जोर दिया।
जय श्री राम
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में आज पूज्य संतजन एवं धर्माचार्यों के पावन सान्निध्य में आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ सहभाग किया।
श्री अयोध्या धाम की दिव्यता व भव्यता को अनंत काल तक ऐसे ही बनाए रखने के लिए हर सनातन… pic.twitter.com/XLiKeR7tSA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2025
3 महत्वपूर्ण तिथियों पर पीएम मोदी के अयोध्या आगमन की जिक्र किया
सीएम योगी ने कहा कि 5 अगस्त, 2020 एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक तारीख थी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में उस दिन भव्य मंदिर की नींव रखी थी। उन्होंने 22 जनवरी, 2024 को भी याद किया, जब पीएम मोदी राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए फिर से अयोध्या आए थे। उन्होंने 25 नवम्बर को अयोध्या में श्री राम मंदिर के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए पीएम मोदी की तीसरी यात्रा को भी याद किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सनातन धर्म से ऊपर कोई नहीं है और पीएम मोदी ने 25 नवम्बर को इस कार्यक्रम के दौरान यही संदेश दिया। उन्होंने पिछली सरकार को शहर की अनदेखी करने के लिए फटकारा भी। उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म से ऊपर कोई नहीं है। पिछली सरकार ने शायद अयोध्या को कमजोर करने की कोशिश की हो, लेकिन वे उस जगह को कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसकी रक्षा भगवान हनुमान करते हैं।’
सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पुनर्जागरण का केंद्र बन रहा श्री अयोध्या धाम
माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में…@ShriRamTeerth https://t.co/xhNWSO0W9e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2025
सीएम योगी व राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए
सीएम योगी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने मुख्य ‘यजमान’ के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी’ कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा मंदिर के ऊपर झंडा फहराया।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कृपा और माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से मानव जीवन अन्न, सुख और समृद्धि से परिपूर्ण होता है।
आज माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ श्री राम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के पावन अवसर पर माता अन्नपूर्णा देवी… pic.twitter.com/VRU0XkFPZi
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2025
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अनुष्ठान शुक्रवार तक जारी रहेंगे
मंदिर पहुंचने से पहले, दोनों नेताओं ने पवित्र शहर के एक प्रमुख पूजा स्थल हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किए। प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अनुष्ठान इस हफ्ते की शुरुआत में शुरू हुए और शुक्रवार तक जारी रहने वाले हैं। श्री राम मंदिर में धार्मिक समारोह शनिवार को चल रहे कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में शुरू हुए थे।
नमो हनुमते तुभ्यं नमो मारुतसूनवे।
नमः श्रीरामभक्ताय श्यामास्याय च ते नमः॥प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर आज माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ श्री अयोध्या धाम स्थित हनुमानगढ़ी में श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महाबली पवनकुमार सभी… pic.twitter.com/LGpmJiIWSP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2025
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भव्य समारोह में श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ नजदीक आने पर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक प्रतिनिधि ने कहा कि राम लला के दर्शन के लिए लगभग पांच से छह लाख भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है।
