दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर भाजपा ने कहा – अरविंद केजरीवाल को उनके पापों की सजा मिलनी ही थी
नई दिल्ली, 21 मार्च। दिल्ली के कथित शराब नीति मामले में ईडी द्वारा गुरुवार की रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समूचा विपक्ष जहां भड़का हुआ है और मोदी सरकार की लानत-मलानत करने में जुटा है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कहा कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने शराब नीति के बहाने जो साजिश रची थी, उसका यही परिणाम होना था।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘केजरीवाल 2020-21 से लगातार शराब नीति घोटाले में बहाने बना रहे थे और जिस तरह की राजनीतिक नाटकबाजी वो कर रहे थे, उसका आज अंत हो गया है। आज आखिरकार सत्य की जीत हुई है और मुझे विश्वास है।’
2020-21 से शराब नीति घोटाले में लगातार @ArvindKejriwal बहाने बाजी कर रहे थे और जिस तरह की राजनीतिक नौटंकी वो कर रहे थे आज उसका पटाक्षेप हो गया।
झूठ और लूट की केजरीवाल सरकार का पाप का घड़ा भर चुका था और आज अंततः सत्य की जीत हुई।@blsanthosh @ANI @PTI_News pic.twitter.com/v718ZoLK3h
— Virendraa Sachdeva (मोदी का परिवार ) (@Virend_Sachdeva) March 21, 2024
सचदेवा ने कहा कि पूरे युवाओं को शराब की लत में धकेलने की जो साजिश अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने रची थी, उसका परिणाम यही होना ही था। सत्य की जीत होनी थी और अरविंद केजरीवाल को उनके पापों की सजा मिलनी ही थी।
दिल्ली को सीएम केजरीवाल ने लूटा – मनोज तिवारी
वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली की जनता खुश है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने दिल्ली और दिल्ली के खजाने को लूटने का काम किया।
Finally the law has caught up with the corrupt Delhi CM #DelhiLiquorScam pic.twitter.com/RvkbefEHLc
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) March 21, 2024
डॉ. कुमार विश्वास बोले – ‘जो जस करहि सो तस फल चाखा’
इसी क्रम में केजरीवाल के पूर्व सहयोगी डॉ. कुमार विश्वास ने भी एक्स पर एक पोस्ट किया है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बगैर लिखा, ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा।’ दरअसल यह चौपाई रामचरित मानस की है, जिसमें गोस्वामी तुलसीदास कर्म के महत्व पर जोर देते हुए वे कहते हैं कि यह संसार, यह विश्व कर्म प्रधान है। जो व्यक्ति जैसा करता है, उसे वैसे ही फल की प्राप्ति होती है।’
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏 pic.twitter.com/XLp2MertD3— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
ईडी के लॉकअप में कटेगी सीएम केजरीवाल की रात
इस बीच ईडी सूत्रों के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गुरुवार की रात ही ईडी दफ्तर पर मेडिकल जांच पूरी हो गई और उन्हें रातभर ईडी की लॉकअप में रखा जाएगा। ईडी लॉकअप में एयर कंडीशन की सुविधा है। रात में केजरीवाल से पूछताछ नहीं होगी। पूर्वाहन उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएग।
AAP कार्यकर्ता आज देशभर में भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे
उधर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार (22 मार्च) को भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘ये देश में आपातकाल की घोषणा है। इस लड़ाई को दिल्ली के लोग लड़ेंगे। अभी हमने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे। देशभर में भाजपा दफ्तर के बाहर हम 22 मार्च को प्रदर्शन करेंगे।’