1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर चिदंबरम के बयान पर भाजपा बोली – कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर चिदंबरम के बयान पर भाजपा बोली – कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर चिदंबरम के बयान पर भाजपा बोली – कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं

0
Social Share

नई दिल्ली, 16 मई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.के संबंध में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के ‘करीबी सहयोगी’ भी जानते हैं कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने गठबंधन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा था कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि यह विपक्षी गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है। चिदंबरम के बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि भविष्य में विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा। भाजपा बहुत मजबूत संगठन है। राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।’’

चिदंबरम ने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब ‘‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’’ के विमोचन के मौके पर कहा, ‘‘भविष्य (I.N.D.I.A. का) उतना उज्ज्वल नहीं है, जैसा मृत्युंजय सिंह यादव ने कहा। उन्हें लगता है कि गठबंधन अब भी बरकरार है, लेकिन इसे लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं। केवल सलमान (खुर्शीद) इस पर जवाब दे सकते हैं क्योंकि वह गठबंधन के लिए बातचीत करने वाली टीम का हिस्सा थे।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अगर गठबंधन पूरी तरह से कायम है, तो मुझे बहुत खुशी होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि यह कमजोर पड़ गया है।’’ उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि गठबंधन ‘अब भी कायम रह सकता है, अब भी समय है’। उनके अनुसार, I.N.D.I.A. एक ऐसे ‘बहुत मजबूत तंत्र’ के खिलाफ लड़ रहा है, जिससे सभी मोर्चों पर लड़ा जाना चाहिए। गत वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों ने ‘इंडियन नेशनल डवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) बनाया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code