जम्मू-कश्मीर : उमर अब्दुल्ला ने LG मनोज सिन्हा से की मुलाकात, पेश किया सरकार बनाने का दावा
श्रीनगर, 11 अक्टूबर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार की शाम राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन का दावा पेश किया।
एलजी को सौंपा 55 विधायकों का समर्थन पत्र
उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (42), कांग्रेस (6), आम आदमी पार्टी (1), सीपीआई – एम (1) और पांच निर्दलीय यानी कुल 55 विधायकों के समर्थन पत्र एलजी को सौंपे। उन्होंने उप राज्यपाल से निवेदन किया कि शपथ ग्रहण के लिए एक तिथि निर्धारित की जाए ताकि निर्वाचित सरकार अपने कार्यों की शुरुआत कर सके।
तकनीकी कारणों से शपथ ग्रहण प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा
जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों – बडगाम और गांदरबल से चुने गए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि शपथ ग्रहण की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि यह सत्ता के सामान्य हस्तांतरण का मामला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश है, जिसका मतलब है कि यहां केंद्रीय शासन लागू है। उप राज्यपाल को दस्तावेज तैयार कर पहले राष्ट्रपति भवन भेजने होंगे। वहां से ये दस्तावेज गृह मंत्रालय जाएंगे, फिर गृह मंत्रालय की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें वापस भेजा जाएगा। हमें बताया गया है कि इसमें लगभग दो से तीन दिन लगेंगे।’
JKNC Chief Ministerial candidate @OmarAbdullah addresses the Press after meeting with the @OfficeOfLGJandK at Raj Bhavan. pic.twitter.com/kCBuYlFESq
— JKNC (@JKNC_) October 11, 2024
उल्लेखनीय है कि यह जम्मू-कश्मीर में 2018 के बाद पहली बार निर्वाचित सरकार का गठन होगा। 2018 में भाजपा द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था। इसके अलावा अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और क्षेत्र में सीटों के पुनर्निर्धारण के बाद यह पहली निर्वाचित सरकार होगी।
गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में 48 सीटें जीती हैं। वहीं भाजपा ने 29 सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें 28 हिन्दू और एक सिख सदस्य निर्वाचित हुए, जबकि पार्टी के सभी मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 10 वर्ष बाद तीन चरणों में क्रमशः18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को संपन्न हुए थे।