तेल कम्पनियों ने जनता को दिया भरोसा – घबराहट में खरीदारी की जरूरत नहीं, ईंधन का पर्याप्त भंडार
नई दिल्ली, 9 मई। देश की सबसे बड़ी तेल कम्पनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने शुक्रवार को कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (LPG) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा घबराहट में इनकी अत्यधिक खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है।
यह बयान सोशल मीडिया पर उन खबरों एवं वीडियो के आने के बाद जारी किया गया, जिनमें दावा किया गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए लोगों की कतारें लग गई हैं।
आईओसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी, ‘‘इंडियन ऑयल के पास देशभर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है और हमारी सभी आपूर्ति लाइन सुचारू रूप से काम कर रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी ‘आउटलेट’ पर ईंधन और एलपीजी उपलब्ध हैं।’’
इंडियन ऑइल आपको यह आश्वस्त करना चाहता हैं कि देशभर में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता है। हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।
हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी…
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) May 9, 2025
विशेष तौर पर पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों में लोगों ने घबराहट में खरीदारी शुरू कर दी थी। पाकिस्तान की सेना ने आठ-नौ मई की रात को ड्रोन तथा अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पूरे पश्चिमी सीमा क्षेत्र में कई हमले किए, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया। भारतीय सेना ने कहा कि हमलों को ‘‘ प्रभावी ढंग से विफल ’’ कर दिया गया है। इससे लोगों में तनाव बढ़ा और घबराहट में लोगों ने ईंधन की खरीदारी शुरू कर दी।
आईओसी ने कहा, ‘‘ शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ लगाने से बचते हुए हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइन निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।’’ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने बयान में आश्वासन दिया कि उसके विशाल राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी उपलब्ध हैं।
कम्पनी ने बयान में कहा, ‘‘ समूचे देश में बीपीसीएल के सभी ईंधन स्टेशन और एलपीजी वितरक सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। चिंता या घबराहट में खरीदारी करने की कोई वजह नहीं है। हमारी आपूर्ति श्रृंखला संचालन मजबूत व कुशल बना हुआ है, जो निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करता है। हम सभी ग्राहकों से संयंम रखने का आग्रह करते हैं…’’
गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया। इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया था। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे।
