एचएमपीवी केस सामने आने पर निवेशक सतर्क; सेंसेक्स 1258 अंक गिरा, निफ्टी 23650 से फिसला
मुंबई, 6जनवरी । सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के साथ 77,964.99 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों का सूचकंक निफ्टी 388.70 (1.62%) अंक गिरकर 23,616.05 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.01 (14.83%) अंक उछलकर 15.55 पर पहुंच गया। आइए जानें बाजार का विस्तृत हाल।
चीन में एचएमपीवी के कारण अफरातफरी बढ़ने और भारत के कर्नाटक व गुजरात जैसे राज्यों में संक्रमितों की पुष्टि के बाद भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को खरीदारों ने सतर्कता बरती। इससे प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक नीचे फिसल गए और निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत टूटकर 78,000 अंक से नीचे 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,441.49 अंक या 1.81 प्रतिशत गिरकर 77,781.62 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत गिरकर 23,616.05 अंक पर आ गया।
बाजार के उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.01 (14.83%) अंक उछलकर 15.55 पर पहुंच गया। इस दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे गिरकर 85.82 (अनंतिम) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।
आने वाले तिमाही परिणामों में कंपनियों की आय पर रहेगी निवेशकों की नजर
तिमाही परिणामों में कंपनियों की आय वृद्धि से जुड़ी चिंता और एचएमपीवी संक्रमण और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच सोमवार को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1.6 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार की धारणा पर रुपये में गिरावट और एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का भी असर पड़ा।
30 शेयरों वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, जोमैटो, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। केवल टाइटन और सन फार्मा में ही लाभ दिखा।
बाजार के जानकारों के अनुसार, “भारतीय इक्विटी बाजारों में आज तीव्र गिरावट देखी जा रही है, निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (डीएमए) से नीचे फिसल गए हैं। बिकवाली का कारण विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की बढ़ती बिक्री और आगामी तीसरी तिमाही की आय सीजन को लेकर चिंता हो सकती है।”
एचएमपीवी संक्रमण के मामले भारत में मिलने से भी बिकवाली को मिला बढ़ावास्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीना ने कहा, “इसके अलावे, नए एचएमपीवी से संबंधित आशंकाओं ने मंदी की भावना को और बढ़ा दिया है, जिससे हाल की काउंटर-ट्रेंड पुलबैक रैली के बाद बिकवाली का नया दौर शुरू हो गया है।”
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार को 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में सियोल में तेजी रही जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही।
यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 720.60 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 79,223.11 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 183.90 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 24,004.75 अंक पर बंद हुआ था।