1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा : नूंह हिंसा का आरोपित बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार, भड़काऊ सांप्रदायिक वीडियो बनाने का आरोप
हरियाणा : नूंह हिंसा का आरोपित बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार, भड़काऊ सांप्रदायिक वीडियो बनाने का आरोप

हरियाणा : नूंह हिंसा का आरोपित बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार, भड़काऊ सांप्रदायिक वीडियो बनाने का आरोप

0
Social Share

नूंह, 15 अगस्त। हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपित बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। 31 जुलाई को नूंह हिंसा में बिट्टू बजरंगी का नाम समाने आया था। बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्ष बताता है।

दरअसल, नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प के एक दिन बाद एक अगस्त को हरियाणा के फरीदाबाद के डबुआ पुलिस स्टेशन में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बिट्टू पर एक भड़काऊ सांप्रदायिक वीडियो बनाने का आरोप है। वहीं, लगभग दो हफ्ते पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि नूंह में शोभा यात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया।

बिट्टू ने बताया कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।

बिट्टू के खिलाफ फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं

फरीदाबाद के पवर्तीया कॉलोनी से गिरफ्तार बिट्टू बजरंगी के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। डबुआ, धौंज आदि थानों में धार्मिक उन्माद फैलाने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानों के साथ वीडियो वायरल करने आदि मामले की जांच कर रही है। हाल ही में उसे उपरोक्त एक मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत मिली है। बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा भी उसके वायरल वीडियो के बाद भड़की थी। बहरहाल, फरीदाबाद में बिट्टू के खिलाफ विवादों से पुराना नाता रहा है।

नूंह हिंसा के बाद बिट्टू सुर्खियों में आया

गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में बृज मंडल यात्रा निकाली गई थी। इससे पहले कई वीडियो वायरल हुए थे। वायरल कुछ वीडियो में बिट्टू बजरंगी भी नजर आ रहा था। वीडियो में वह भड़काऊ बयान देते नजर आ रहा था। बताया जा रहा है कि उसके उस बयान ने हिंसा को फैलाने का काम किया। इससे कुछ लोग नाराज हुए और उन्होंने बृज मंडल यात्रा पर हमला कर दिया।

उपद्रवियों ने करीब छह घंटे तक नूंह में पूरी तरह से उत्पात मचाया। हजारों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने साइबर थाना को घेर कर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। थाना में पार्क कई वाहनों को तोड़ दिए। थाना की दीवार तोड़ दी गई। हिंसा पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन को अर्ध सैनिक बल बुलाने पड़े। साथ ही दूसरे जिलों से पुलिस भी पहुंची। हिंसा में दो होमगार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई।

नूंह हिंसा का असर फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में भी देखा गया और उपद्रवियों ने जमकर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया। नूंह पुलिस समेत फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम आदि की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मंगलवार को ही दर्ज हुआ था मुकदमा

फरीदाबाद व नूंह पुलिस प्रवक्ताओं के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा की शिकायत पर मंगलवार को नूंह सदर थाना में बिट्टू बजरंगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उसपर आर्म्स एक्ट की भी धाराएं लगाई गई हैं। इसके बाद उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को उसे अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। साथ ही फरार चल रहे उसके उन्य साथियों को गिररफ्तार किया जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code