1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू
यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू

यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू

0
Social Share

लखनऊ, 11 अप्रैल। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नौ मंडलों के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। मेयर पद के प्रत्याशी एडीएम प्रशासन कोर्ट में नामांकन करा सकेंगे। नगर निगम के पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके सभासद पद के प्रत्याशी जोन के अलग-अलग कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

17 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं प्रत्याशी

प्रत्याशी 17 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्दिष्ट किया गया है। हालांकि अब तक राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है। अधिसूचना के मुताबिक, 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं 20 अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। 21 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा होगी

प्रत्याशी जमानत की धनराशि ट्रेजरी चालान से बैंक या फिर कोषागार में जमा करेंगे। कोई भी प्रत्याशी एक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन भर सकता है। हालांकि, जमानत राशि एक बार ही जमा करनी है। प्रत्याशियों के साथ प्रस्तावक, निर्वाचक अभिकर्ता, एक सहयोगी समेत तीन लोगों को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी भी तरह से जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। नामांकन पत्र में दर्ज ब्योरा रोजाना देर शाम तक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

9 मंडलों के इन जिलों में होगा पहले चरण का नामांकन

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर मे होगा नामांकन।

गौरतलब है कि चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी। राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे। इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव होगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code