शेयर बाजार : निफ्टी पहली बार 23K का स्तर पार करने के बाद फिसला, नया शिखर छूने के बाद सेंसेक्स भी गिरा
मुंबई, 24 मई। 24 घंटे पूर्व ही इतिहास रचने वाले भारतीय शेयर बाजार के दोनों संवेदी सूचकांक यानी बीएसई सेसेंक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार को भी अपने नए शिखर पर पहुंचे, लेकिन दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कम्पनियों, आईटी और स्वास्थ्य देखभाल कम्पनियों में मुनाफावसूली के चलते मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स ने 75,636.50 का अपना सर्वकालिक उच्च स्तर देखा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.65 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 75,636.50 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी पहुंच गया था और 75,244.22 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स की 50 में नौ कम्पनियां हरे निशान में बंद हुईं जबकि 21 में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी में 10.55 अंक की मामूली गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में पहली बार 23,000 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 58.75 अंक यानी 0.25 प्रतिशत चढ़कर 23,026.40 के अपने उच्चतम शिखर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में यह 10.55 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,908.00 का निचला स्तर पर देखा। निफ्टी की 50 में 14 कम्पनियां बढ़त पर रहीं जबकि 36 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स की कम्पनियों में शामिल टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील और आईटीसी में प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त रही।
इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की बिकवाली के बाद गुरुवार को फिर से खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 4,670.95 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत गिरकर 80.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।