ICC महिला टी20 विश्व कप : वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत से न्यूजीलैंड 14 वर्षों बाद फाइनल में, दक्षिण अफ्रीका से खिताबी टक्कर
शारजाह, 18 अक्टूबर। जरूरत के वक्त स्पिनरद्वय एडेन कार्सन (3-29) व एमेलिया केर (2-14) की मारक गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज पर आठ रनों की रोमांचक जीत हासिल की और 14 वर्षों बाद ICC महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
New Zealand are into the final with a thrilling win over West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvNZ: https://t.co/VvxUCKiVXG pic.twitter.com/L5Wo3gq1nI
— ICC (@ICC) October 18, 2024
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम नौ विकेट पर 128 रन ही बना सकी थी। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कार्सन व केर सहित अन्य गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 120 रनों तक ही पहुंच सकी।
Second @aramco POTM award in as many matches – take a bow, Eden Carson 👏
#T20WorldCup | #WhateverItTakes pic.twitter.com/vnpyaKFpYZ— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2024
रविवार को होगी प्रतियोगिता के नए चैम्पियन की ताजपोशी
वर्ष 2009 और 2010 के शुरुआती दो संस्करणों में क्रमशः इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपजेता रही न्यूजीलैंड टीम का फाइनल में यह तीसरा प्रवेश है और अब रविवार को उसकी फाइनल में गत उपजेता दक्षिण अफ्रीका से टक्कर होगी। दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में छह बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराने का साथ न सिर्फ पिछले फाइनल में उसके हाथों हुई हार का हिसाब चुकता किया वरन लगातार दूसरी बार फाइनल में भी जगह बनाई है। इस प्रकार देखें तो रविवार को प्रतियोगिता के इतिहास में नए चैम्पियन की ताजपोशी होगी।
The White Ferns have booked their ticket to the BIG stage! 🚀#WhateverItTakes #T20WorldCup pic.twitter.com/SEupzofdi4
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2024
वेस्टइंडीज की सर्वोच्च स्कोरर रहीं डिएंड्रा डोटिन
देखा जाए तो सामान्य लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन (33 रन, 22 गेंद, तीन छक्के) ही थोड़ा दम दिखा सकीं। डोटिन ने 16वें ओवर में लिया ताहुहू को तीन छक्के जड़े थे। उन्हें छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकी। टूर्नामेंट में अब तक केर ने 12 और कार्सन ने आठ विकेट निकाले हैं।
बीजिंग ओलम्पिक खेल चुकीं सूजी बेट्स ने आखिरी ओवर डाला, जब वेस्टइंडीज को 15 रनों की जरूरत थी। लेकिन बेट्स ने सिर्फ सात ही रन दिए। बेट्स, कप्तान सोफी डिवाइन और ताहुहू का यह आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है, जिसे वे खिताबी जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगी।
A spirited show from the West Indies 👏#WhateverItTakes #T20WorldCup pic.twitter.com/dJTjn4S39S
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2024
सूजी बेट्स व प्लिमर ने पहले विकेट पर जोड़े 48 रन
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी को सर्वाधिक आघात हरफनमौला डोटिन पहुंचाया, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए। हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक रही थी, जब सलामी बल्लेबाजों – सूजी बेट्स (26 रन, 28 गेंद, एक चौका) व जॉर्जिया प्लिमर (33 रन, 31 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 50 गेंदों पर 48 रन जो़ड़ दिए थे। लेकिन अंत में यही सबसे बड़़ी भागीदारी बनकर रह गई।
बाद में ईसबेला गेज (नाबाद 20 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने अंत तक विकेट पर टिकते हुए स्कोर 128 रनों तक पहुंचाया, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ। डोटिन के अलावा एफी फ्लेचर ने दो विकेट लिए।