एलपीजी उपभोक्ताओं को नववर्ष का तोहफा – कॉमर्शियल सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता, घरेलू सिलेंडर का दाम यथावत
नई दिल्ली, 1 जनवरी। केंद्र सरकार ने एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) उपभोक्ताओं को नववर्ष की पहली सुबह तोहफा दिया और 19 किलोग्राम वजन वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 14 रुपये 50 पैसे सस्ता कर दिया। वाणिज्यिक सिलेंडर के रेट में यह कमी पूरे देश में हुई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पिछले वर्ष पर्यन्त वाणिज्यिक सिलेंडर का दाम घटता-बढ़ता रहा है
उल्लेखनीय है कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग हर माह में घट-बढ़ देखने को मिली थी। मसलन, एक जनवरी, 2024 को इसका रेट 1 जनवरी 1755.50 रुपये था, जो एक जुलाई, 2024 को घटकर 1646.00 रुपये हो गया था जबकि एक दिसम्बर, 2024 को इसका दाम चढ़कर 1818.50 रुपये तक जा पहुंचा था। फिलहाल अब नए वर्ष में एक बार फिर तनिक राहत प्रदान की गई है।
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम 1804 रुपये
दिल्ली में अब 19 किलो वाला Indane का एलपीजी सिलेंडर 1804 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 16 रुपये कम हुई है। यहां यह कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर से 1771 रुपये की बजाय 1756 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1980.50 रुपये की जगह आज 1966 रुपये हो गई है। पटना में अब यही सिलेंडर 2072.5 रुपये की जगह 2057 रुपये में मिलेगा।
फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में नए वर्ष के पहले दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पटना में आज भी यह 892.50 रुपये का मिल रहा है। वहीं, दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर एक अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज एक जनवरी को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।