भारत में कोरोना टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा डोज
नई दिल्ली, 28 अगस्त। कोविड-19 महामारी से लड़ाई के क्रम में भारत ने शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया, जब पहली बार दिनभर में एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,03,35,290 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही टीकाकरण अभियान के तहत 224 दिनों में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा कुल 62,29,89,134 लोग वैक्सीन का लाभ ले चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को पूर्वाह्न यह जानकारी साझा की।
पीएम मोदी बोले – ऐतिहासिक उपलब्धि
पीएम मोदी ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘आज रेकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। एक करोड़ के आंकड़े को पार करना ऐतिहासिक उपलब्धि है। वैक्सीन लगवाने वाले और वैक्सिनेशन अभियान को सफल बनाने वाले लोगों को बधाई।’
Record vaccination numbers today!
Crossing 1 crore is a momentous feat. Kudos to those getting vaccinated and those making the vaccination drive a success.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास। यह वही प्रयास है, जिससे देश ने एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम और PM नरेंद्र मोदी जी का #SabkoVaccineMuftVaccine का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है।’
सबका साथ
सबका विकास
सबका विश्वास
सबका प्रयासयह वही प्रयास है जिससे देश ने 1 दिन में 1 करोड़ से अधिक टीके लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्यकर्मियों का अथक परिश्रम व PM @NarendraModi जी का #SabkoVaccineMuftVaccine का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है। pic.twitter.com/hHlUU4q3fv
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 27, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन! ये आंकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है।’
1 दिन में 1 करोड़ वैक्सीन!
ये आँकड़ा नए भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति व अपार क्षमता का प्रतिबिंब है।
एक दूरदर्शी व कर्मठ नेतृत्व से कैसे एक देश कोरोना से सफल लड़ाई लड़ते हुए पूरे विश्व में उदाहरण स्थापित कर सकता है…ये @narendramodi जी के नेतृत्व वाले नए भारत ने दुनिया को दिखाया है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के कुल 23,84,30,359 लोगों को पहली खुराक दी गयी है वहीं 2,46,73,492 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इसी प्रकार 45-49 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 18 करोड़ और 60 या उससे ज्यादा आयु वर्ग के लगभग 13 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी चुकी है।
देश में अब तक 51.68 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच
इस बीच आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को देशभर में 17.61 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही देश में 27 अगस्त तक 51.68 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है।